22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Chhattisgarh Crime News : ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनय बाफना को पुलिस ने फिर पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड

मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड

भिलाई . ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनय बाफना को पुलिस ने फिर पकड़ा है। इस बार विनय गिरोह बनाकर मेडिकल स्टोर संचालक से मिलीभगत कर नशीली दवाई सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख की नशीली टैबलेट जप्त हुई है।

यह भी पढें : जगदलपुर में हादसा: NH-30 पर फॉलो वाहन और टिप्पर में हुई जबरदस्त भिडंत, 4 जवान घायल

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नशीली दवाई की सूचना मिल रही थी। एसीसीयू और थाने की टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम ने मुखबिर से मिले क्लू के अधार पर खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि कैंप-2 लिंक रोड मस्जिद के पास ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टैबलेट मनोत्तेजक औषधियों को एक संदेही बिक्री करने की फिराक में है। टीम ने कैंप-2 लिंक रोड मस्जिद के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी एक नाबालिग समेत विनय बाफना, श्रवण कुमार ताती और परमानंद साहू को गिरफ्तार किया।

यह भी पढें : सामुदायिक वनाधिकार पट्टा की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, देखें वीडियो

आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 3260 ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टैबलेट जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार है, जब्त की गई। छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।