
मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड
भिलाई . ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनय बाफना को पुलिस ने फिर पकड़ा है। इस बार विनय गिरोह बनाकर मेडिकल स्टोर संचालक से मिलीभगत कर नशीली दवाई सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख की नशीली टैबलेट जप्त हुई है।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नशीली दवाई की सूचना मिल रही थी। एसीसीयू और थाने की टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम ने मुखबिर से मिले क्लू के अधार पर खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि कैंप-2 लिंक रोड मस्जिद के पास ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टैबलेट मनोत्तेजक औषधियों को एक संदेही बिक्री करने की फिराक में है। टीम ने कैंप-2 लिंक रोड मस्जिद के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी एक नाबालिग समेत विनय बाफना, श्रवण कुमार ताती और परमानंद साहू को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 3260 ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टैबलेट जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार है, जब्त की गई। छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
Updated on:
13 Sept 2023 04:19 pm
Published on:
13 Sept 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
