19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लास्ट फर्नेस-8 से उत्पादन होगा दो गुना

लाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 से उत्पादन इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। यह उम्मीद प्रबंधन को है।

3 min read
Google source verification
Blast furnace-8

Blast furnace-8

भिलाई . भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 से उत्पादन इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। यह उम्मीद प्रबंधन को है। बेहद आधुनिक फर्नेस होने की वजह से इसमें कर्मियों की संख्या दूसरे फर्नेस से सिर्फ तीस फीसदी रहेगी। ब्लास्ट फर्नेस-8 से उत्पादन जरूर अन्य फर्नेस से सौ फीसदी अधिक होगा।

इस माह के अंत से शुरू हो जाएगा उत्पादन

बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-8 में कंट्रोल रूम एक ही है, जिससे तमाम कार्यों को कंट्रोल किया जा सकेगा। वहीं ब्लास्ट फर्नेस-7 में व्यवस्था अलग है। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 में १०० कर्मचारी एक शिफ्ट में काम करते हैं। वहीं जिनके सहारे ४००० टन हॉट मेटल का उत्पादन हो रहा है। इसके विपरीत ब्लास्ट फर्नेस-8 में ३० कर्मचारी एक शिफ्ट में काम करेंगें और उत्पादन ८००० टन हॉट मेटल का उत्पादन किया जा सकेगा।

अलग से बनाया कंट्रोल रूम

बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 के लिए सीओसीआर चार्जिंग ऑपरेटर कंट्रोल रूम अलग से बना है। जिसमें फर्नेस के भीतर आयरन ओर, कोक, सिंटर और एडिट्यू जिसमें लाइम स्टोन, क्वाट राइड, मैग्नीज को चार्ज किया जाता है। दूसरा कंट्रोल रूम फर्नेस फोर मेन कंट्रोल रूम (एफएफसीआर) होता है, जिसमें फर्नेस के सारे पैरा मीटर सेट किया जाता है। इसमें कितना मटेरियल फर्नेस में डालना है, कितना खाली हुआ, उस पर नजर रखा जाता है।

सारे कंट्रोल एक स्थान पर, कार्मिकों को लाभ मिलने की उम्मीद

ब्लास्ट फर्नेस-8 में सारे कंट्रोल रूम एक ही स्थान पर हैं। इस तरह से कम कर्मियों में यहां काम हो पाएगा। ब्लास्ट फर्नेस-8 में काम करने वाले कार्मिकों को उम्मीद है कि अधिक से अधिक उत्पादन वे करके देंगे। इससे सेल व बीएसपी मुनाफे में आ जाएगा। प्रबंधन बदले में यहां के कार्मिकों को प्रमोशन व इंसेंटिव का लाभ दे सकता है। इसके पहले ब्लास्ट फर्नेस-7 में काम करने वालों को इस तरह का लाभ मिला था।

एशिया के सबसे बड़े फर्नेस में से एक

बीएसपी में विस्तार योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस-8 को १२०० करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह एशिया के सबसे बड़े फर्नेस में से एक है। नए ब्लास्ट फर्नेस की एसएमएस-3 व ब्लास्ट फर्नेस-8 के बीच बीएसपी प्रबंधन ने ट्रायल के तौर पर टारपीडो लेडल को चला चुका है। इस लेडल का उपयोग केवल ब्लास्ट फर्नेस-8 में किया जाएगा। हॉट मेटल इस लेडल के भीतर बंद रहेगा। जिससे झलकने का खतरा नहीं होगा, जो वर्तमान लेडल में होता रहता है। ब्लास्ट फर्नेस-8 व एसएमएस-3 के मध्य हॉट मेटल परिवहन करने के लिए चार बड़े टारपीडो लेडल का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए एसएमएस-3 जाने के लिए रेलपांत बिछाया जा चुका है।

पानी की धार से स्लैग को करते हैं ठंडा

तीसरा कंट्रोल रूम स्टोव कंट्रोल रूम है। जहां से स्टोव को कंट्रोल किया जाता है। चौथा कंट्रोल रूम स्लैग ग्रेनिवल प्लांट (एसजीपी) का होता है। वहां से गरम-गरम स्लैग निकलता है, जिसे पानी की धारा मारकर ठंडा करते हैं। पानी की धार से स्लैग कणों में टूट जाता है। पांचवे कंट्रोल रूम से कास्ट हाऊस कंट्रोल किया जाता है। इसमें टैपिंग खोलने व बंद करने का काम होता है।

यूआरएम जैसे न बने हालात

युनिवर्सल रेल मिल से उत्पादन लेना जब शुरू किया गया, तब कई बार बड़ी दुर्घटनाओं से जूझना पड़ा था। प्रबंधन इस बार संभलकर चल रहा है। ब्लास्ट फर्नेस-८ से उत्पादन लेना शुरू करने से पहले हर तरीके से प्रबंधन संतुष्ट हो जाना चाहता है। बीएफ-८ में लकड़ी व कोक डालने के बाद सुलगा चुके हैं। फर्नेस गरम होगा, उसके बाद ब्लोइंग शुरू की जाएगी।

एक टेप से होगा उत्पादन

बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-8 में चार टेपहोल है। पुराने एक ब्लास्ट फर्नेस से जितना हॉट मेटल का उत्पादन किया जाता है, उसके बराबर का उत्पादन नए ब्लास्ट फर्नेस-8 के एक टेप ***** से हो जाएगा। ब्लास्ट फर्नेस-8 की उत्पादन क्षमता के सामने पुराने पिछड़ जाएंगे। ब्लॉस्ट फर्नेस-8 लगातार २४ घंटे उत्पादन देगा।

बीएसपी में 27 अधिकारियों का ट्रांसफर, ब्लास्ट फर्नेस-8 में अनुभवी को भेजा

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने २७ अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें एजीएम से जूनियर अधिकारी तक शामिल हैं। सबसे अधिक ध्यान ब्लास्ट फर्नेस-8 का दिया गया है। यहां अनुभवी अधिकारियों को भेजा गया है। जिससे ब्लास्ट फर्नेस शुरू किया जाए, तो उनके अनुभव का लाभ लिया जा सकेगा। बीएसपी के जिन अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट में नाम है, उनमें एजीएम अमरेश कुमार का सीएसआर से एचआरडी, एजीएम आरकेसी शेखर, ईएमडी से ब्लास्ट फर्नेस-8, एजीएम ए दास का एमआरडी से ब्लास्ट फर्नेस-8, एजीएम एस पॉल का आरएमपी-3 से आरएमपी-3, एजीएम बिश्वरंजन दास का पीएसडी से डब्ल्यूएमडी, एजीएम जॉन मिंज का टीएण्डडी से ओएचपी, एजीएम दिलीप कुमार का ईटीएल से एसएमएस-3, सीनियर मैनेजर राजेश कुमार देवांगन का एसएमएस-2 से एमआरडी, सीनियर मैनेजर अनिल कुमार चौधरी का एसईडी से ब्लास्ट फर्नेस-8, सीनियर मैनेजर एम कुमार साहू का टीएसडी से सीईओ सचिवालय, मैनेजर विक्रम सिंह का बीबीएम से यूआरएम, मैनेजर जी अजय कुमार का बीई से इंस्ट्रे, मैनेजर केकेएसएन मूर्ति का ब्लास्ट फर्नेस से ईएमडी, मैनेजर अमित माथुर का ईडीडी से सीईडी, मैनेजर एमके श्रीवास्तव का एलएण्डए से ओएचपी, मैनेजर विक्रम वर्मा का एसएमएस-1 से डब्ल्यूडी, मैनेजर सुशील का एसपी-3 से ब्लास्ट फर्नेस-8, डिप्टी मैनेजर पुरुषोत्तम मीना का बीबीएम से ब्लास्ट फर्नेस-8, डिप्टी मैनेजर इंद्रजीत दास का ब्लास्ट फर्नेस से ईएमडी, डिप्टी मैनेजर आरके मीना आईईडी से ब्लास्ट फर्नेस-8, डिप्टी मैनेजर राकेश भोला का कॉस्ट मैनेजमेंट से ईएमडी, असि. मैनेजर एस भट्टाचार्या का टीएण्डी से टेलीकॉम, जूनियर मैनेजर एस रॉय का बीबीएम से ब्लास्ट फर्नेस-8, जूनियर मैनेजर एस स्वरूप का ईएमडी से डब्ल्यूएमडी में तबादला किया गया है।