27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. तीजन बाई ने संजोई कला की ऐसी विरासत, अब बॉलीवुड की नजर से पूरी दुनिया 2020 में देखेगी पंडवानी क्वीन को

2020 के इस साल में क्वीन ऑफ पंडवानी डॉ. तीजन बाई (Dr. Teejan Bai) की बॉयोपिक बनकर तैयार हो सकती है। क्योंकि फिल्म की निर्माता आलिया सिद्दिकी और इनकी टीम इसके लिए इस साल भिलाई आ सकती हैं। (Bhilai News)

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 31, 2019

डॉ. तीजन बाई ने संजोई कला की ऐसी विरासत, अब बॉलीवुड की नजर पूरी दुनिया 2020 में देखेगी पंडवानी क्वीन को

डॉ. तीजन बाई ने संजोई कला की ऐसी विरासत, अब बॉलीवुड की नजर पूरी दुनिया 2020 में देखेगी पंडवानी क्वीन को

भिलाई. 2020 के इस साल में क्वीन ऑफ पंडवानी (Pandwani singer Chhattisgarh) डॉ. तीजन बाई की बॉयोपिक बनकर तैयार हो सकती है। क्योंकि फिल्म की निर्माता आलिया सिद्दिकी और इनकी टीम इसके लिए इस साल भिलाई आ सकती हैं। पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई पर बनने वाली बॉयोपिक का एग्रीमेंट फरवरी 2019 में ही अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्धिकी ने कर लिया था और इसके लिए डॉ. तीजन बाई को डेढ़ लाख रुपए भी मिले थे।

वहीं फिल्म में तीजन बाई के रोल के लिए रानी मुखर्जी का नाम भी सामने आया है। हमारे छत्तीसगढ़ की शान और शहर की डॉ. तीजन बाई के जीवन के संघर्ष को हर कोई जानना चाहता है और यही वजह है कि पांच साल पहले रणवीर कपूर भी उनसे मिलने भिलाई पहुंचे थे और उनके साथ घंटों बिताकर उनके जीवन को करीब से देखा था। नए साल में अगर यह बॉयोपिक बनकर तैयार हो जाती है तो शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात होगी, क्योंकि डॉ. तीजन बाई पहली कलाकार होंगी जिस पर बॉलीवुड में बॉयोपिक बनाएगा।

भिलाई में हो सकती है शूटिंग
डॉ. तीजन बाई के निज सचिव मनहरन सार्वा ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट और लोकेशन की डिमांड के अनुसार शूटिंग भिलाई में हो सकती है। इसके लिए उनकी टीम पहले भी भिलाई आ चुकी है। स्क्रिप्ट राइटर वरूण ग्रोवर सितंबर-2018 में डॉ तीजन बाई के गनियारी स्थित निवास पर चार दिन ठहरे थे और उन्होंने उनके जीवन से जुड़े सारे पहलुओं को जाना था। इस दौरान उन्होंने चंद्रखुरी, भिलाई टाउनशिप, कैंप, मैत्रीबाग और स्टील प्लांट सहित अन्य कई जगहों पर जाकर वीडियोग्राफी भी की थी।

15 दिन पहले हुई थी चर्चा
निज सचिव मनहरण शार्वा ने बताया कि इसी महीने ही आलिया सिद्धिकी का फोन आया। उन्होंने जल्द ही आने की बात कही है। उम्मीद है कि 2020 में बॉयोपिक बनाने का काम शुरू हो सकता है।