
चार दिन पहले खेत में हल चलाते चर्चा में आए बेमेतरा कलक्टर का राज्य शासन ने कर दिया तबादला
भिलाई@Patrika. चार दिन पहले पूरे प्रदेश में चर्चा में आए बेमेतरा कलक्टर महादेव कावरे (Bemetara Collector Mahadev kawre) का राज्य शासन ने रायपुर तबादला कर दिया है। (Bemetara patrika) महादेव कावरे को कोष, लेखा एवं पेंशन के संचालक बनाया गया है। शुक्रवार को यह आदेश (Chhattisgarh state government) समान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से सचिव डॉ. कमलजीत सिह (Secretary, Dr. Kamaljit Singh) ने जारी किया। उनके स्थान पर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput Tiwari) को बेमेतरा जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
वाहन रुकवाया और सीधे खेत में पहुंच गए
कलक्टर महादेव कावरे 8 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर थे। जब कलक्टर खिलोरा गांव से गुजर रहे थे तो उनकी नजर खेत पर पड़ी। किसान सोयाबीन की बुआई कर रहा था। इसके लिए हल चलाकर खेत तैयार करने में जुटा था। कलक्टर कावरे ने तत्काल वाहन रुकवाया और सीधे खेत में पहुंच गए। वहां किसान का नाम पूछा और उससे हल चलाने की इच्छा जताई।
इतने बड़े साहब कैसे खेत में हल चलाएंगे
किसान ने अपना नाम दशरथ साहू बताया, लेकिन वह अचरज में पड़ गया कि इतने बड़े साहब हल कैसे चलाएंगे? साहब ने फिर मुस्कान बिखेरते हुए हल की तरफ हाथ बढ़ाया तो किसान भी उनको न नहीं कह सका। वह खुश भी था कि कलक्टर साहब उसके खेत में हल चला रहे थे। फिर कांवरे ने हल को पकड़ा और खेत में जुताई करने लगे।
बचपन को याद कर बोले- मैं भी माता-पिता का हाथ बंटाता था
कलक्टर महादेव कावरे ने हल चलाते हुए अपने बचपन को याद किया। धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के एक गांव से निकलकर आइएएस के पद पर पहुंचे कावरे जब हार्ईस्कूल में थे तब खेती-किसानी के काम में अपने माता-पिता का हाथ बंटाते थे। तब हल भी चलाया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी बनने के बाद ऐसे अवसर नहीं आए।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
12 Jul 2019 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
