19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking news नेवई स्कूल में मोहल्ला क्लास को किए बंद

आला अधिकारियों को दी जानकारी.

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 07, 2021

Breaking news नेवई स्कूल में मोहल्ला क्लास को किए बंद

Breaking news नेवई स्कूल में मोहल्ला क्लास को किए बंद

भिलाई. नेवई के स्कूल में शनिवार को शाला विकास समिति की बैठक हुई। जिसमें समिति के तमाम लोगों को जानकारी दी गई कि 6 वीं क्लास का एक छात्र संक्रमित मिला है। इसको देखते हुए स्कूल में लगने वाले मोहल्ला क्लास को कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला कमेटी ने लिया। प्राचार्य ने इस संबंध में जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को भेज दी है। प्राचार्य ने बताया कि मोहल्ला क्लास खुले मैदान या मंच पर होता था, इस वजह से स्कूल में लग रही अन्य क्लास से उनका संबंध नहीं होता है।

बच्चों की कोरोना जांच कराएं या नहीं
जिला प्रशासन के सामने अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि स्कूल में आने वाले जिन बच्चों में वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, सदस्त जैसे कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो उनकी कोरोना जांच करवाना है या नहीं। बच्चों की जांच करवाने से संक्रमित मिलने का अंदेशा है, उससे पालकों में तनाव बढ़ेगा। स्कूल बंद करना पड़ेगा। यह सारी दिक्कत है। वहीं जांच नहीं करवाते हैं तो एक बच्चे से दूसरे में कोरोना वायरस पहुंच सकता है।

बच्चों की कैसे करें हिफाजत
जिला में कोरोना के मामले अभी भी हर दिन सामने आ रहे हैं। शनिवार को 2677 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 5 नए मरीज मिले हैं। वहीं 6 मरीज ठीक भी हुए हैं। पालकों को अब चिंता अपने बच्चों की हो रही है। बच्चों की स्कूल में हिफाजत कौन करेगा। अब तक बच्चों को घर के अंदर पालकों ने रखा, जिससे वे कोरोना से सुरक्षित रहे। अब उनकी नजर से दूर स्कूल में हैं। तब दूसरे बच्चों से मिलते हैं और संक्रमित होंगे तब जिम्मेदार कौन।

सोशल डिस्टेंस का पालन, छोटों से क्या उम्मीद ...?
सोशल डिस्टेंस का पालन बाजार से लेकर टीकाकरण केंद्र में तक बड़े नहीं कर रहे हैं। तब प्राथमिक स्कूल के बच्चों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे अपने दोस्तों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।