19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकिंग न्यूज, बीएसपी में युवा कर्मी का हाथ फ्लश से झुलसा

पुराने उपकरण भी हैं वजह,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 08, 2023

ब्रेकिंग न्यूज, बीएसपी में युवा कर्मी का हाथ फ्लश से झुलसा

ब्रेकिंग न्यूज, बीएसपी में युवा कर्मी का हाथ फ्लश से झुलसा

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-ए में युवा कर्मी मुकेश साहू शुक्रवार को पहली पाली में काम कर रहे थे। इलेक्ट्रिक स्वीच ऑन करने के दौरान जोर का फ्लश हुआ और इससे उसका हाथ झुलस गया। मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में युवा कर्मी को पहले बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए। और वहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किए।

पुराने उपकरण भी हैं वजह

भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा को लेकर लगातार कार्यक्रम व प्रशिक्षण दिया जाता है। बावजूद इसके हादसे थम नहीं रहे हैं। पुराने हो चुके उपकरण भी इसके पीछे बड़ी वजह बताए जा रहे हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र में अधिकारियों को युवा कर्मियों को जिस स्थान पर कार्य करवाना है, उसके पहले वहां की पूरी ट्रेनिंग दे देना चाहिए। जिससे हादसा न हो।

करेंगे ड्यूटी ज्वाइन
इधर बीएसपी कर्मी मुकेश ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। हाथ अधिक झुलसा नहीं है। अस्पताल से फिट मिलते ही ड्यूटी ज्वाइन कर लिया जाएगा। इतने बड़े प्लांट में इस तरह की बात सामान्य है।

पहले दिया जाए प्रशिक्षण

श्रमिक नेता, भिलाई इस्पात संयंत्र निर्मल मिश्रा ने बताया कि ओएचपी-ए में युवा कर्मी इलेक्ट्रिक फ्लश से झुलस गया। इस तरह की घटना न हो। इसके लिए प्रबंधन को प्रशिक्षण देना चाहिए।