
ब्रेकिंग.. भिलाई में अज्ञात व्यक्ति आया ट्रेन की जद में, मौत
भिलाई. सुपेला रेलवे ट्रैक में डाउन लाइन पर बुधवार को एक युवक ट्रेन की जद में आ गया। चंद्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास यह हादसा सुबह करीब 6.35 बजे हुआ। मृतक की उम्र स्पष्ट नहीं हो पा रही है। सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में जुट गई है। अब तक मृतक के वारिसान के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह कपड़े पहना है मृतक ने
पुलिस के मुताबिक मृतक की हाइट करीब साढ़े पांच फीट है। उसने हल्की दाढ़ी,मूछ रखा है। हाथ में लाल, पीला कलर का मौली धागा पहने है। पीले रंग का शर्ट, नीले कलर का सफेद हॉफ चड्डा पहने है। मृतक के पास से उसके पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस मृतक के पता साजी करने में जुटी है। शव को चीरघर में रखवा दिया गया है।
एक माह पहले भी एक अज्ञात व्यक्ति की हुई थी मौत
एक माह पहले भी 28 अगस्त को सुबह 3 बजे सुपेला के सितारा कबाड़ी के पीछे सुपेला गेट के पास अज्ञात व्यक्ति की डाउन लाइन में ही ट्रेन की जद में आने से मौत हो गई थी। रेलवे ट्रेक पर सुपेला और भिलाई-3 में इस तरह के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं।
Published on:
27 Sept 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
