2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत, चक्काजाम कर लोगों ने जताया आक्रोश

Bhilai Road Accident News: जिले के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हथखोज उमदा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक व बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Brother and sister died after being hit by a truck

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत

Bhilai Road Accident: जिले के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हथखोज उमदा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक व बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पावर हाउस मार्केट से घर वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान ग्राम अकलोरडीह निवासी तारिणी निषाद (22) और उसके छोटे भाई हरिश निषाद (15) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के पिता खोरबाहरा राम निषाद और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए। इसके (cg road accident) साथ ही हथखोज बस्ती के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। बता दें कि तारिणी निषाद को बाइक चलाना आता था और वो ही बाइक चला रही थी। उसका छोटा भाई हरीश निषाद पीछे बैठा हुआ था।

यह भी पढ़े: रफ्तार का कहर... दो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी, मच गई चीख पुकार

बस्ती के गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय रहवासी सड़क पर उतर आए और कुछ देर के लिए हथखोज से उमदा की ओर जाने वाली सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर (bhilai road accident) पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और जाम खुलवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ गैर इरादन हत्या की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: पंजाब से लाकर जिले में करते थे ब्राउन शुगर की तस्करी, पुलिस के हत्ते चढ़े पति-पत्नी