
बीएसपी के सीईओ ने किया नारायणपुर खेल-मेला का उद्घाटन
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र व रामकृष्ण मिशन आश्रम मिलकर नारायणपुर में खेल-मेला कर रहा है। यह मेला पिछले 14 सालों से किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसपी सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, बीएसपी के कार्यपालक निदेशक, खदान व रावघाट, मानस बिस्वास विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम कीे अध्यक्षता स्वामी व्याप्ता नंद, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने की। इस मौके पर बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक, माइंस व रावघाट, बीके सोरेन, एग्रीकल्चर कालेज, नारायणपुर के डीन रत्न नशीने व नगर पालिका अध्यक्ष वेदवती पात्र मौजूद थे।
1500 बच्चों ने लिया हिस्सा
यह खेल मेला चार दिनों तक चलना है, इस प्रतियोगिता में 30 स्कूल के 1500 बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसमें 300 बालिकाएं व 1200 बालक हैं। फुटबॉल, खो-खो, व्हालीबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी व एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता होनी है।
बीएसपी खेल को बढ़ावा देने समर्पित
इस मौके पर बीएसपी के सीईओ ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा ही समर्पित रहा है। खेलों से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी होता है। बीएसपी के सहयोग से रामकृष्ण मिशन आश्रम से वनांचल में इतने बड़े खेल-मेला हो रहे हैं। वह अंचल के बच्चों की खेल प्रतिभा को उभारने में कारगर साबित होगा।
बुधवार होगा समापन
कार्यक्रम के शुरू में विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य, स्वामी कृष्णामृतानन्द ने पेश किया। विवेका नंद विद्यापीठ के उप-प्राचार्य, स्वामी चिदविलासानंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बुधवार को सुबह 11 बजे इस प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण होना है। जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उइके मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।
Published on:
15 Oct 2019 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
