इस पर रहेगा फोकस,
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने 17,000 ठेका श्रमिकों के वेतन समझौता को लेकर सेल प्रबंधन बैठक करने की तैयारी कर रही है। वहीं यूनियन नेता भी ठेका मजदूरों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए कमर कस रहे हैं। बीएसपी के ठेका श्रमिक अब उत्पादन से जुड़े काम को अंजाम दे रहे हैं। इस वजह से उनको बीएसपी कर्मियों की तर्ज पर न्यूनतम बेसिक दिए जाने की मांग की जा रही है। दिल्ली में होने वाली बैठक में पूरा फोकस इस पर ही रहेगा।
कर्मियों को मिले न्यूनतम बेसिक
यूनियन के नेता ठेका श्रमिकों को हर माह कम से कम 50 हजार से अधिक वेतन मिले। यह प्रयास कर रहे हैं। तर्क यह दिया जा रहा है कि जब ठेका श्रमिक काम नियमित कर्मियों की तरह उत्पादन से जुड़ा कर रहे हैं। तब उनको वेतन ठेका मजदूरों वाला किस तरह से दिया जा सकता है।
मिले स्वास्थ्य सुविधा
बीएसपी में नियमित कर्मियों की संख्या घटते जा रही है। सेक्टर-9 अस्पताल में अब ठेका मजदूरों व उनके परिवार का उपचार किया जाए। बीएसपी में काम करने वाले इन मजदूरों को स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधा देना जरूरी है।
ठेका मजदूरों को दिया जाए नाइट एलाउंस
बीएसपी में काम करने वाले ठेका मजदूरों को नियमित कर्मियों की तर्ज पर नाइट एलाउंस दिए जाने की मांग भी की जाएगी। माइंस में ठेका मजदूरों को इस तरह की सुविधा दी जाती है। इसी तरह से साइकिल भत्ता भी ठेका मजदूरों को देने की मांग की जा रही है।
ठेका मजदूरों को दिया जाए मकान
ठेका मजदूरों को मकान दिए जाने की मांग भी उठ रही है। बीएसपी में हजारों आवास खाली पड़े हैं। इन आवासों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इनको खाली करवा कर ठेका मजदूरों को एलाट कर दिया जाए। इससे आवास सुरक्षित रहेंगे। ठेका मजदूर उसका रख-रखाव भी कर लेंगे।
दिल्ली में होनी है बैठक
ठेका मजदूरों के वेतन समझौता को लेकर दिल्ली में 27 व 28 को बैठक होनी है। इसको लेकर श्रमिक नेताओं ने तैयारी कर ली है।
ठेका मजदूरों को मिले न्यूनतम बेसिक
संजय साहू, अध्यक्ष, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन, इंटक, बीएसपी ने बताया कि बीएसपी में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को हर माह कम से कम 50 हजार रुपए वेतन दिया जाए। स्वस्थ्य, आवास व दूसरी सुविधा दी जाए। यह मांग की जाएगी।
ठेका श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन बोकारो में
एसडब्ल्यूएफआई, सीटू इस्पात उद्योग में ठेका श्रमिकों का 9 वां राष्ट्रीय सम्मेलन बोकारो में करने जा रहा है। यह सम्मेलन 12 फरवरी 2023 को बोकारो स्टील सिटी के कम्युनिटी हॉल सेक्टर-12 में होने जा रहा है। इस कनवेंशन में सेल की तमाम इकाइयों से ठेका श्रमिक व यूनियन प्रतिनधि शामिल होंगे। भिलाई व राजहारा के कॉन्ट्रेक्ट लेबर भी इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भगीदारी करने बोकारो स्टील सिटी रवाना हो रहे हैं।
नियमित कर्मियों की तर्ज पर ले रहे काम
ठेका यूनियन के महासचिव योगेश कुमार सोनी ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की तमाम इकाइयों में नियमित कर्मियो से ज्यादा ठेका कर्मी कार्यरत हैं। आउट सोर्स व कॉन्ट्रेक्ट लेबर से नियमित कर्मियों के बराबर का काम लिया जा रहा है। स्थाई प्रकृति के लगभग तमाम कार्य ठेका श्रमिकों से लिए जाने के बावजूद अब तक ठेका श्रमिकों की स्थिति बदहाल है।
रणनीति बनाने की तैयारी
योगेश सोनी ने बताया कि 9 वें राष्ट्रीय कन्वेंशन में ठेका श्रमिकों पर हो रहे शोषण, ठेका श्रमिकों के लंबित वेतन समझौता जैसे विषय पर ठेका श्रमिकों -नियमित कर्मियों के साझा संघर्ष आंदोलनों की आगे की रणनीति तय की जाएगी।