
बीएसपी ने नहीं किया गाजर घास सफाई का ठेका, नाराज हुए आयुक्त
भिलाई. बीएसपी ने टाउनशिप में गाजर घास सफाई करने का ठेका अब तक नहीं किया है। टाउनशिप में इसकी वजह से शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास ने टाउनशिप में डेंगू को लेकर जायजा लेने के दौरान नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों से इसको लेकर पूछा। अब तक सफाई शुरू क्यों नहीं किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गाजर घास की सफाई जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस पर आयुक्त नाराज हुए। उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को निर्देश दिया और दो वाहनों से गाजर घास की सफाई सेक्टर-1 में करना शुरू कर दी है।
जगह-जगह फैल गया गाजर घास
टाउनशिप में जगह-जगह गाजर घास फैल गया है। इसकी वजह मच्छर पनप रहे हैं। आयुक्त टाउनशिप में खाली मैदान में गाजर घास इस तरह से फैले देखकर बीएसपी अधिकारियों पर नाराज हुए। बीएसपी क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि लोगों को मच्छरों से जूझना पड़ रहा है। सफाई नियमित होने से मच्छर कम हो जाते हैं।
खाली मैदान में जमा न हो पानी
टाउनशिप के खाली मैदान में जगह-जगह पानी एकत्र हो रहा है। पहले पीएचडी विभाग खाली मैदान से पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कर देता था। अब इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से मैदानों में बारिश का पानी एकत्र हो जाता है। यह काम नगर सेवाएं विभाग ठेका मजदूरों से करवा लेता था। अब इस काम पर फोकस करने की जरूरत है।
निगम ने शुरू करवाया काम
नगर निगम, भिलाई ने सेक्टर-1 से गाजर घास साफ करवाने का काम शुरू करवाया है। इसके लिए निगम के वाहन लगाए गए हैं। असल में यह काम बीएसपी को करना है।
बीएसपी भी कर रही तैयारी
टाउनशिप से गाजर घास साफ करवाने के लिए बीएसपी भी तैयारी करने में जुटी है। आयुक्त से निर्देश मिलने के बाद, इसको लेकर उच्च प्रबंधन से चर्चा की जा रही है। विभाग जल्द ही इस कार्य के लिए कर्मी लगाने की बात कह रहा है। पीएचडी में पहले ही करीब 90 कर्मी घर-घर सर्वे के नाम से लिए जा रहे हैं।
Published on:
28 Aug 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
