
वेज रिवीजन की मांग को लेकर बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक में प्रबंधन के खिलाफ उठाया झंडा
भिलाई. सेल कर्मियों के 39 महीने का एरियर्स नाइट, शिफ्ट एलाउंस ,हाउस रेंट एलाउंस सही वेज रिवीजन समेत अन्य विषयों पर जल्द निर्णय लेने व ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन जल्द करने की मांग को लेकर संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर इंटक, सीटू, एटक ,एचएमएस, एकटू, लोइमू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे। यूनियन ने प्रदर्शन कर प्रबंधन को चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं होने पर अगले चरण में कड़े कदम उठाएंगे।
अब तक नहीं हुआ वेतन समझौता
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बताया कि 1 जनवरी 2017 से लागू होने वाले सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के लिए 22 अक्टूबर 2021 को एमओयू हुआ था। सेल प्रबंधन ने सब कमेटी गठित कर तीन-चार माह में वेतन समझौता पूर्ण कर लेने का आश्वासन यूनियन नेताओं को दिया था।
एक तरफा लिया फैसला
इसी बीच यूनियनों के विरोध के बावजूद सेल प्रबंधन ने एकतरफा निर्णय लेते हुए ग्रेच्युटी पर सीलिंग लगा दिया। एमओयू के 19 महीने बाद भी अभी तक कर्मचारियों के 39 महीने के एरियर्स, नाइट शिफ्ट एलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस सहित अन्य विषयों पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। ठेका श्रमिकों के वेज रिवीजन के लिए भी सेल प्रबंधन ने एक सब कमेटी का गठन किया, लेकिन आज तक ठेका श्रमिकों का भी वेज रिवीजन नहीं हो पाया है। इससे नाराज भिलाई की 8 ट्रेड यूनियनो ने शुक्रवार को मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया।
बीएसपी आईआर को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन में यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के इस कदम को कर्मियों को उकसाने वाला कदम बताते हुए सेल प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द एनजेसीएस की मीटिंग बुलाकर इन मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो अगले चरण में यह कारवां संयंत्र के शीर्ष अधिकारियों की ओर बढ़ेगा। प्रदर्शन के बाद संयुक्त यूनियन ने सेल चेयरमैन के नाम का ज्ञापन बीएसपी आईआर विभाग के उप महाप्रबंधक विकास चंद्रा को सौपा।
Published on:
26 May 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
