
बीएसपी ने रविवार की शाम को शुरू किया उच्च क्षमता वाली आर-260 ग्रेड रेल्स का उत्पादन
भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र से भारतीय रेल ने उच्च क्षमता वाले आर-260 ग्रेड रेल्स की मांग की है। इसका उत्पादन रविवार की शाम से भिलाई इस्पात संयंत्र Bhilai Steel Plant के यूनिवर्सल रेल मिल Universal rail mill (यूआरएम) में शुरू किया गया। आर-260 ग्रेड का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन भारतीय रेल की आरडीएसओ या रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडड्र्स ऑर्गेनाइजेशन ने दिया है। इस ग्रेड में वेनेडियम एलॉय स्टील की आवश्यकता होती है, जिससे इस ग्रेड को उच्च क्षमता प्रदान की जा सके।
नियमित उत्पादन करने की योजना
रेलवे की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र ने वेनेडियम एलॉय स्टील बनाने के लिए प्रयास शुरू किए। सबसे पहले जनवरी 2020 से लेकर मई 2020 के मध्य दो अलग-अलग ट्रायल लिए गए। जिसके तहत कुल 5 हीट बनाए गए। ट्रायल के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इसका नियमित उत्पादन करने की योजना बनाई गई।
शनिवार को किया था वेनेडियम एलॉय स्टील का उत्पादन
भिलाई इस्पात संयंत्र ने शनिवार को प्रथम पाली में वेनेडियम एलॉय स्टील के हीट का उत्पादन शुरू किया। स्टील मेल्टिग शॉप-3 (एसएमएस-3) में अब तक 6 हीट का उत्पादन किया जा चुका है और दूसरी पाली में भी उत्पादन जारी है। वेनेडियम एलॉय स्टील का यह उत्पादन अत्यधिक कड़े मापदंडों के बीच किया जा रहा है। इस स्टील से बने ब्लूम्स का उपयोग आर-260 रेल्स बनाने में किया जाएगा। आज भिलाई इस्पात संयंत्र रेलवे की आवश्यकता को देखते हुए विश्व की सर्वाधिक लंबी 260 मीटर रेल का उत्पादन कर रहा है।
Published on:
28 Jun 2020 11:17 pm
