27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान कार्डधारी मरीज से लिया नकद, हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने राज्य नोडल को पत्र

आयुष्मान कार्डधारी मरीज से दाखिल होने पर नकद लिए जाने की शिकायत हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, नेहरू नगर के खिलाफ की गई थी। इस मामले में नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल शुक्ला ने जांच के बाद हाईटेक हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संचालक स्वास्थ्य सेवायें सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य भवन, नार्थ ब्लाक, सेक्टर-19, नवा रायपुर को शुक्रवार को पत्र लिखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 01, 2024

आयुष्मान कार्डधारी मरीज से लिया नकद, हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने राज्य नोडल को पत्र

आयुष्मान कार्डधारी मरीज से लिया नकद, हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने राज्य नोडल को पत्र

यह है मामला

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शिकायत कर्ता रवि कुमार सोनकर ने अपनी मां पूनम सोनकर को उपचार के लिए हाई टेक सुपर स्पेशिलिटी हास्पीटल, भिलाई में दाखिल किया। उनका उपचार आयुष्मान कार्ड से किया जाना था, परंतु चिकित्सालय ने उपचार के दौरान आयुष्मान कार्ड से उपचार के अतिरिक्त नकद राशि ली गई।

साक्ष्य भी किया पेश

शिकायत करने वाले ने सबूत के तौर पर नकद राशि देने का वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध करवाया। इससे शिकायत उनकी पुख्ता हो रही है। इस तरह की शिकायत दूसरे अस्पतालों से भी लगातार आ रही है। अलग-अलग बहाना से नकद लिया जा रहा है। शासन का कोई अधिकारी अस्पताल में नैतान नहीं रहता है, जिसे मरीज के परिजन हकीकत बता सकें।

स्पष्टीकरण के लिए दिया पत्र

शिकायत मिलने पर आयुष्मान से जुड़े जिला के अधिकारी ने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से चिकित्सालय को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने पत्र दिया। इस पर चिकित्सालय ने नकद राशि लिए जाने की पुष्टि की।

लापरवाही बरती अस्पताल प्रबंधन ने

स्पष्टीकरण में नकद राशि लिए जाने की पुष्टि होने से, यह साफ हो गया कि चिकित्सालय ने योजना के कृयांवयन में लापरवाही बरती गई है व मरीज से नकद राशि जमा करवाई गई है।

कार्रवाई करने लिखा पत्र

डॉक्टर अनिल शुक्ला ने योजना के दिशानिर्देशों के मुताबिक कार्य नहीं करने व हितग्राही के उपचार में आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त नकद राशि लिए जाने के संबंध में हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, भिलाई के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य के नोडल अधिकारी को पत्र लिखा है।