
#CBSE Result: शकुंतला की महिमा और संजना को 12वीं में मिले 94.6 फीसदी अंक, बेटियों का दबदबा
मोहम्मद जावेद@भिलाई . सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) के नतीजों में इस साल बेटियों का दबदबा है। हर एक स्कूल में बेटियां ही टॉपर्स की फेहरिस्त में शुमार हुईं हैं। आपको बता दें कि अभी तक केपीएस, नेहरू नगर की छात्रा आकांक्षा जैन सिटी टॉपर बनीं हुई हैं। उन्हें कॉमर्स में 96.4 फीसदी अंक मिले हैं। इसी तरह चित्रलेखा दत्ता 95.8 और बायो से सुरुचि तिवारी 94.6 फीसदी अंक लाने में कामयाब रही हैं।
इसके साथ ही शकुंतला विद्यालय की छात्रा संजना साव और महिम मित्तल को भी 94.6 फीसदी अंक मिले हैं। बेटियों ने इस साल शहर का मान बढ़ाया है। रिजल्ट देखकर पालक और बच्चे खुशी से भर उठे हैं। शहर के गौरव को बयां करते इस अद्भुत पलों को पत्रिका सीधे अपने पाठकों तक पहुंचा रहा है। रिजल्ट्स का क्रम जारी है, आप भी हमारे साथ इस कड़ी से जुड़े रहिए...।
शिखा को भी मिले 94 फीसदी अंक
शकुंतला की शिखा राय को 94 फीसदी अंक मिले है। इस तरह वह अपनी शाला में द्वितीय स्थान पर है। यहां 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले 10 विद्यार्थी और 75 से अधिक अंक पाने वाले 87 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। अग्रेजी में 93,पी.ई में 99, भौतिक में 95, गणित में 95, हिन्दी में 96, रसायन में 95 एवं जीवविज्ञान में 99 अंक, अर्थषास्त्र में 96, एकाउन्टस में 89, बिजनेस स्टडी में 94 एवं कम्पयुटर सांइस में 94 उच्चतम अंक रहेे।
इन्होंने दी बधाई
उत्कृष्ठ परीक्षाफल के लिए शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्यो, उपप्राचार्यो एवं संबंधित शिक्षकों को बधाई दी। प्राचार्य प्रशासन एसएस गौतम, प्राचार्य विपिन ओझा, आरती मेहरा, प्रबंधक ममता ओझा, मैनेजर व्ही. दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी.रेंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर किया।
पत्रिका दे रहा सबसे पहले जानकारी
सीबीएसई १२वीं में टॉपर्स की स्थिति शाम तक पूरी तरह से क्लीयर हो जाएगी। इस परीक्षा में हमेशा से ही अपने शहर के होनहारों का दबदबा रहा है। इस साल भी ऐसा ही होगा। शहर की स्कूलों ने रिजल्ट का एनालिसिस शुरू कर दिया है। एक घंटे के भीतर पास छात्रों का पूरा विवरण हाजिर होगा। पत्रिका हर एक छात्र की जानकारी आप तक पहुंचाएगा।
Published on:
26 May 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
