
CBSE Board Exam Guide: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) कि परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। अब ट्विनसिटी के 12,658 हजार विद्यार्थियों के पास सिर्फ एक हफ्ते का समय शेष बचा है। सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं केंद्रों ने बोर्ड के हवाले से स्पष्ट कर दिया है कि इस बार परीक्षा केंद्र देरी से पहुंचने पर विद्यार्थियों की दिक्कत बढ़ सकती है। दोबारा विलंब से आने पर केंद्र से परीक्षा से वंचित कर सकता है। केंद्रों ने परीक्षार्थियों से समय का खास ध्यान रखने को कहा है। पिछले साल एक केंद्र ने दो छात्रों को विलंब से आने पर परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया था।
प्राइवेट छात्र करेंगे डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड कि परीक्षाओं में शामिल हो रहे नियमित परीक्षार्थी स्कूल से अपना एडमिट कार्ड हासिल करेंगे। एडमिट कार्ड स्कूल पहुंचे चुके हैं, जिसे अब छात्रों को सौंपा जाएगा। परीक्षा में शामिल हो रहे स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉगइन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
जरूर देखिए सैंपल पेपर्स
एक्सपर्ट का कहना है कि सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर अपलोड किया है। यदि विद्यार्थी इसी की तैयारी ठीक से कर लें तो पास होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें एमसीक्यू के प्रश्न भी दिए गए हैं, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे। बार-बार किताबें बदलने की जरूरत नहीं है। गाइड का इस्तेमाल भी बोर्ड के हिसाब से बेहतर नहीं माना जाता। आपकी तैयारी ही सबसे बड़ी कुंजी मानी जाती है।
बच्चों को एडमिट कार्ड 10 फरवरी से वितरित किए जाएंगे। बोर्ड ने साफ कहा है कि परीक्षा केंद्र में समय पर पहुंचाना होगा, वर्ना परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
आरएस पांडेय, सीबीएसई नोडल
Published on:
08 Feb 2024 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
