
CBSE Board Exam Tips: Physics से डर लगता है तो ऐसे करें तैयारी, परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स
CBSE Class 12 Physics Preparation Tips: इस परीक्षा की तैयारी तो विद्यार्थियों ने कर ली है, अब रिवीजन भी शुरू हो गया है, लेकिन कुछ टिप्स फॉलो कर लिए जाएं तो इसमें बढ़िया अंक हासिल हो सकेंगे। केपीएस नेहरू नगर के शिक्षक राजेश किनकेहकर से समझिए फिजिक्स में कैसे मिलेगी सक्सेस।
जानिए... कैसा होगा आपका प्रश्नपत्र
फिजिक्स के पेपर में सीबीएसई आपसे 35 प्रश्न पूछेगा। इसमें 18 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। वहीं दो मार्क्स के 7 प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। वहीं 5 प्रश्नों के लिए 3 अंक मिलेंगे। फिजिक्स के पेपर के चौथे खंड में लॉन्ग आंसर सॉल्व करने पर 3 प्रश्नों के लिए 15 अंक मिलेंगे। आखिरी खंड के दो प्रश्न केस स्टडी बेस्ड होंगे। यह प्रश्न आपके अंकों का इजाफा करने के लिए काफी है।
इस ट्रिक से 50 फीसदी अंक पक्के
एक्सपर्ट ने बताया कि प्रश्नपत्र में वेव ऑप्टिक्स और रे ऑप्टिक्स में सबसे ज्यादा 18 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करेंट मैग्नेटिजम, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन और अल्टरनेटिंग करेंट के 17 अंकों के प्रश्न आएंगे। इलेक्ट्रो स्टेटिक और करेंट इलेक्ट्रिसिटी के प्रश्नों पर 16 अंकों का वेटेज है। मॉर्डन फिजिक्स में 19 अंकों के लिए तैयारी करनी होगी। एक्सपर्ट का कहना है कि कमजोर बच्चे ड्यूल नेचर रेडिएशन एंड मेटर, एटम एंड न्यूक्लीआई, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ऑप्टिक्स की तैयारी कर लें तो 50 फीसदी अंक आसानी से आ जाएंगे। उनके पास होने की संभावना बढ़ जाएगी।
आसान है वॉल्यूम-2अधिक अंक मिलेंगे
टीचर्स का कहना है कि विद्यार्थी वॉल्यूम-2 की तैयारी पहले करें, क्योंकि इसमें अधिक अंक आने की संभावना रहती है। यह भाग तुलनात्म रूप से वॉल्यूम-1 से ज्यादा आसान है। कुल 70 अंकों में वॉल्यूम-2 का भाग 37 अंकों का है। न्यूमरीकल प्रैक्टिस के लिए एनसीईआरटी के एक्सरसाइज जरूर करें। मदद मिलेगी।
रोज करें एक पेपर को सॉल्व
आपके द्वारा पूर्ण सिलेबस की तैयारी एवं सभी भागों को करने के बाद रोज एक-एक पेपर की तैयारी करें। जैसे आप अभी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं वैसे तीन घंटों में आप प्रश्नों को हल करने का अंदाजा लगाएं। इससे टाइम-मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। इसके जरिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में वृद्धि होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। परीक्षा वाले दिन आप नर्वस नहीं होंगे।
ये बातें भी जरूरी
Published on:
16 Feb 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
