13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज दुर्ग का रण जीतने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और CM भूपेश बघेल होंगे आमनेे-सामने, चुनावी घमासान

. भाजपा के स्टार प्रचारक व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की दुर्ग लोकसभा चुनाव-2019 में गुरुवार को पहली सभा सभा आज शाम 4 बजे बैकुंठधाम मैदान में होगी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 11, 2019

PATRIKA

आज दुर्ग का रण जीतने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और CM भूपेश बघेल होंगे आमनेे-सामने, चुनावी घमासान

भिलाई. भाजपा के स्टार प्रचारक व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की दुर्ग लोकसभा चुनाव-2019 में गुरुवार को पहली सभा सभा आज शाम 4 बजे बैकुंठधाम मैदान में होगी। सिंह के साथ राज्य सभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय भी भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगी

इस संबंध में विधायक विद्यारतन भसीन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। पदाधिकारियों को अपने बूथ के कार्यकर्ताओं को सभा स्थल तक लाने और वापस घर तक छोडऩे की जिम्मेदारी दी।

बैठक में प्रत्याशी विजय बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामआसरे दुबे, पूर्व महापौर निर्मला यादव, नेहरू नगर जोन अध्यक्ष भोजराज सिन्हा,जिला महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, भाजयुमो महामंत्री कन्हैया सोनी, पूर्व पार्षद संजय दानी, हेम नारायण सिंह, विजय सिंह,प्रवीण पाण्डेय, भागचंद जैन,त्रिलोचन सिंह, शिवसागर मिश्रा, राम उपकार तिवारी, चिन्ना राव, प्रमोद सिंह, योगेंद्र पाण्डेय, हरिशंकर निषाद, शिवा साव, नितिन अग्रवाल मौजूद रहे।

सीएम की आज भिलाई में दो बड़ी सभा
लोकसभा चुनाव में दुर्ग की कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर का प्रचार करते हुए सीएम आज भिलाई में दो बड़ी सभा करेंगे। पहली सभा शाम 4.30 बजे दुर्गामंच वार्ड वार्ड 35 में होगा। इसके बाद रात 7.30 बजे बंगाली दुर्गा मैदान के सामने सेक्टर ९ सेंट्रल एवेन्यू में होगा। इस अवसर पर प्रदेश के कई दिग्गज नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

अहिवारा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा
दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अहिवारा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। यात्रा सुबह ९ बजे इंदिरा नगर चिखली से शुरू हुई। वैशाली नगर होते हुए खपरी, कुटेला भाठा, सिरसाखुर्द जेवरा पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा हुए। इसके बाद विजय भटगांव, समोदा,करंजा भिलाई, झेंझरी, बासिन, खेदामारा, कचांदुर, ढौर(क), ननक_ी अरसनारा बोड़े गांव, रवेलीडीह में रोड शो के लिए रवाना हो गए। शाम को बैकुंधाम की सभा में शामिल होंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.