
केंद्रीय इस्पात मंत्री हैरान, जब 13 मौत के बाद पता चला कि 55 साल पुरानी तकनीक से BSP में कर रहे काम
भिलाई. केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आश्चर्य जताया कि आधुनिकीकरण परियोजना के बाद भी भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइप लाइन को कनेक्ट करने आज भी 50-55 साल पुरानी पद्धति से ही काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डी-ब्लैंकिंग की नई तकनीक बेलोनिंग आ गई है। इसमें पाइप लाइन में गैस बिलकुल भी नहीं रह जाती। यह काम करने का आधुनिक और सबसे सुरक्षित तरीका है।
13 कर्मियों की मौत के बाद भिलाई पहुंचे मंत्री
इस्पात मंत्री ने कहा कि भारत में डी-ब्लैंकिंग की नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। बीएसपी में समय-समय पर अपग्रेडेशन किया जाता है। जल्द ही इस तकनीक को इस्तेमाल में लाए जाने का प्रावधान किया जाएगा। केंद्रीय इस्पात मंत्री कोक ओवन गैस हादसे में 13 कर्मियों की मौत हो जाने पर बुधवार को भिलाई आए थे। मंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय भी थे।
सीधे संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों की स्थिति और उनके इलाज के बारे में पूछताछ की। चौधरी ने घायलों के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। उन्होंने इस्पात मंत्रालय के सचिव, सह-सचिव, सेल चेयरमैन, डॉक्टर्स, हॉस्पिटल प्रशासकों एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने उपचार में लगे डॉक्टरों को निर्देशित किया कि घायल कार्मिकों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जाए।
चौधरी बीरेन्द्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री, हमने दो जांच कमेटी बना दी हैं जिम्मेदारों को बख्शेंगे नहीं
सवाल- भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं फिर भी प्रबंधन वैधानिक सेफ्टी कमेटी बनाने से कतराता है?
जवाब- प्रबंधन क्या नहीं कर रहा छोडि़ए। हमने दो जांच कमेटियां बनाई है। एक सेल की चार सदस्यीय आंतरिक कमेटी गठित की गई है, जो सात दिन में रिपोर्ट देगी। दूसरी इस्पात मंत्रालय की उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें देश भर से विशेषज्ञ लोगों को बुलाया जाएगा। घटना कैसे हुई, क्यों हुई, कौन जिम्मेदार है, सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी पूरी रिपोर्ट देगी।
सवाल - जून 2014 गैस लीकेज हादसे में 6 लोगों की जान गई थी। तब भी ऐसी ही हाई पॉवर कमेटी बनी थी, मगर कर्रवाई किसी पर नहीं हुई?
जवाब - उसमें क्या कार्रवाई हुई स्थानीय स्तर पर बताएंगे। लेकिन इस बार जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनको सजा जरूर मिलेगी। बीएसपी के सीईओ एम रवि को तत्काल उनके काम से वंचित और एक जीएम व डीजीएम को निलंबित कर दिया है। बीएसपी के नए सीइओ के रूप में सेल कमेटी से योग्य व्यक्ति का चयन कर नियुक्ति करेंगे।
Published on:
11 Oct 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
