8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी में नीली बत्ती और पुलिस की फोटो.. टोल नाके में दिखाता था रौब, ऐसे खुली पोल

CG Crime news: दुर्ग पुलिस ने विशेष अभियान चला कर उक्त वाहन चालक को यातायात व खुर्सीपार पुलिस ने पकड़ा। वाहन चालक के खिलाफ थाना खुर्सीपार में अपराध दर्ज कर..

2 min read
Google source verification
cg crime news

CG Crime News: भिलाई के खुर्सीपार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को दबोचा है जो नीली बत्ती गाड़ी में पुलिस की फोटो दिखाकर रौब दिखाता था। गाड़ी को जब्त करने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जिसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ।

CG Crime news: आरोपी को घेराबंदी कर दबोचा

खुर्सीपार पुलिस को जानकारी मिली कि एक कार जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। नीली बत्ती लगा कर टोल नाके पर मोबाइल पर पुलिस का फोटो दिखा कर टोल नहीं देता है। दुर्ग पुलिस ने विशेष अभियान चला कर उक्त वाहन चालक को यातायात व खुर्सीपार पुलिस ने पकड़ा। वाहन चालक के खिलाफ थाना खुर्सीपार में अपराध दर्ज कर धारा 204, 205, 318, 319 के तहत विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़ें: CG Crime: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, युवती समेत 3 गिरफ्तार

खुर्सीपार थाना के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में यातायात की विशेष टीम गठित की गई। टीम को पतासाजी के लिए लगाया गया। पता तलाशी के दौरान खुर्सीपार गेट पर यातायात व खुर्सीपार पुलिस ने देखा कि एक कार पर निली बत्ती लगा लगी हुई थी। गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड भी लगा था। नंबर प्लेट पर भी पुलिस लिखा हुआ था। टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका और जांच करने व पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम जितेंद्र दुबे 34 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, एलआईजी, कुरूद कोहका, थाना जामुल बताया। आरोपी के पास से कार की आरसी बुक, एक मेनपेक सेट, एक काले रंग का बेल्ट, एक आर्मी की टोपी व आधार कार्ड जब्त किया गया।

बीएसएफ कैंप कांकेर में की थी चोरी

आरोपी ने मेनपैक सेट को 2022 में बीएसएफ कैंप बांदे जिला कांकेर से चोरी करना बताया। कपट पूर्वक लोक सेवक के पोशाक को पहनना, बेईमानी से पुलिस के रूप में अपने आप का प्रतिरूपण करते हुए छल करना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज प्रभारी थाना खुसीपार, सहायक उप निरीक्षक यशवंत श्रीवास्तव, रोहित यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।