18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : दोगुनी हुई फॉर्मेसी कॉलेजों की संख्या, इन कोर्सेज की सीटों की संख्या में भी हुआ इजाफा, देखें डिटेल्स

Chhattisgarh Education News : इस साल इंजीनियरिंग का ( Cg education Update ) रूझान बढ़ने की संभावना है। वजह है, नियमों में बड़े( CG College admission notification) बदलाव और कॉलेजों में कोर्स का नयापन। एक तरफ जहां तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने इंजीनियरिंग ( cg admission 2023) कॉलेज प्रवेश के लिए उम्र की सीमा हटा दी है। वहीं कॉलेजों ने फ्रेश सीएस एलाइट प्रोग्राम लॉन्च किए हैं।

2 min read
Google source verification
Good News : दोगुनी हुई फॉर्मेसी कॉलेजों की संख्या, इन कोर्सेज की सीटों की संख्या में भी हुआ इजाफा, देखें डिटेल्स

Good News : दोगुनी हुई फॉर्मेसी कॉलेजों की संख्या, इन कोर्सेज की सीटों की संख्या में भी हुआ इजाफा, देखें डिटेल्स

Chhattisgarh Education News : भिलाई. इस साल इंजीनियरिंग( cg education news) का रूझान बढ़ने ( cg news update ) की संभावना है। वजह है, नियमों में बड़े बदलाव और कॉलेजों में कोर्स का नयापन। एक तरफ जहां तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश के लिए उम्र की सीमा हटा दी है। वहीं कॉलेजों ने फ्रेश सीएस एलाइट प्रोग्राम लॉन्च किए हैं।

Chhattisgarh Education News : हाल ही में पीईटी की परीक्षा हुई है जिसके बाद डीटीई ने काउंसलिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली है। अब सिर्फ पीईटी के परिणाम का इंतजार हो रहा है। डीटीई ने बीटेक सहित तमाम कोर्स की काउंसलिंग के लिए रूपरेखा तय कर ली है।

Chhattisgarh Education News : संभवत: 1 अगस्त से काउंसिलंग की शुरुआत हो जाएगी। अकेले कंप्यूटर साइंस के साथ ही 10 तरह के कोर्स रिडिजाइन किए गए हैं। इस बार इंजीनियरिंग से अधिक रुझान फार्मेसी में दिखेगा, क्योंकि पिछले साल हुए आरक्षण विवाद की वजह से 50 फीसदी से अधिक प्रवेश कॉलेजों को निरस्त करने पड़े थे, वहीं काउंसलिंग को भी बीच में ही बंद कर दिया गया था। इस साल स्थिति अलग है, ऐसे में फार्मेसी में बंपर एडमिशन होंगे, क्योंकि सीएसवीटीयू को 37 नए फार्मेसी कॉलेज के आवेदन मिले हैं

Chhattisgarh Education News : फार्मेसी के लिए निरीक्षण शुरूइस साल 37 नए फार्मेसी कॉलेज शुरू होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों का निरीक्षण कर लिया है, वहीं कॉलेजों को कमियां सुधारने का वक्त दिया है।

अब यह कॉलेज फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता के लिए आवेदन कर रहे हैं, यानी मान्यता मिलते ही प्रदेश में पुराने 45 फार्मेसी कॉलेज और 37 नए फार्मेसी कॉलेजों को मिलाकर कुल 82 कॉलेज हो जाएंगे। दो दशक बाद छत्तीसगढ़ में फार्मेसी कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।


एमसीए की सीटों में इजाफा

Chhattisgarh Education News : एमसीए पाठ्यक्रम को तीन साल की अवधि से घटाकर दो साल करने के बाद से ही इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों का रुझान बढ़ गया है। पिछले साल एमसीए की 380 सीट पर प्रवेश दिया गया था, लेकिन इस साल 407 सीटें होंगी।

27 सीटों का इजाफा हुआ है। इसी तरह एमबीए करने वाले विद्यार्थियों का रुझान ग्राफ भी बदला है। एमबीए में बीते साल 186 अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। रायपुर में एक नए कॉलेज ने एमबीए कोर्स शुरू करने तकनीकी विवि सीएसवीटीयू से संबद्धता