
CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के भिलाई बाजार एक मामला सामने आ रहा है दरअसल एक जंगली दंतैल हाथी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि उत्पाती हाथी सोमवार को छाता के जंगल से बाहर निकल गया। इससे आसपास के ग्रामों में निवासरत ग्रामीण एक बार फिर दहशत में आ गए हैं।
पिछले दिनों झुंड से अलग होकर ग्राम रलिया व खैरभावना में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाला उत्पाती दंतैल हाथी 15 दिनाें तक खिसोरा के जंगल में डेरा डाल रखा था। इसे झुंड से मिलाने कुमकी हाथी को लाया गया था। सफलता नहीं मिलने पर कुमकी हाथी को लेकर महावत दो दिन पूर्व वापस लौट गया। कुमकी के लौटने के बाद उत्पाती हाथी छाता के जंगल से निकलकर सोमवार को हाइवे की ओर पहुंच गया।
जंगल से हाथी के बाहर निकलने की जानकारी जब वन विभाग को मिली तो विभाग की टीम ने भिलाई बाज़ार, रलिया, छिंदपुर, भलपहरी, कोरबी, धतूरा, डोलपुर खम्हरिया, नेवसा सहित आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने मुनादी कराई गई। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।
Updated on:
27 Aug 2024 03:13 pm
Published on:
27 Aug 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
