
भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी बोले : कांग्रेसियों के पाप धोते धोते गंगा मैली हो गई
भिलाई@Patrika. भोजपुरी फिल्म स्टार और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने शुक्रवार को वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र में चुनावी कैंपेन किया। उन्होंने सीधे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसियों के पाप-धोते धोते पवित्र गंगा नदी भी मैली हो गई। पवित्र गंगा को साफ-सुथरी बनाना है तो कमल निशान पर बटन दबाकर बीजेपी को विजयी बनाए।
एकमात्र बीजेपी की सरकार ने किसानों को ब्याजमुक्त ऋृण दिया
@Patrika उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि किसानों को किसी ने ब्याजमुक्त ऋृण दिया है तो एकमात्र बीजेपी की सरकार है। उन्होंने छात्राओं को साइकिल वितरण, महिलाओं को उज्ज्वला गैस, पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाकर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।@Patrika
कानून पारित कर मंदिर निर्माण का रास्ता अपनाने पर विचार
@Patrika भगवान श्रीराम के मंदिर मुद्दे पर कहा कि न्यायालय के अलावा अब संसद में कानून पारित कर निर्माण का रास्ता अपनाने पर विचार किया जाएगा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वैशाली नगर में श्रीराम जानकी मंदिर मैदान और कैंप-वन हनुमान मंदिर के पास दो सभा की। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी के अलावा हाल ही में बीजेपी ज्वांइन करने वाली पूर्व महापौर निर्मला यादव, प्रभुनाथ मिश्रा, बुद्धन सिंह, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष रामआश्रय दुबे सहित अन्य उपस्थित थे। @Patrika
Published on:
16 Nov 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
