
Video: नारी शक्ति सम्मान, गांव-गांव जाकर अपने गीतों से महिलाओं में दुनिया जीतने का अलख जगाने वाली रजनी को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
भिलाई. अपनी लोककला के माध्यम से नारी के सम्मान और बेटियों को बचाने की अलख जाने वाली लोक कलाकार एवं बीएसपी कर्मी रजनी रजक को देश का नारी शक्ति सम्मान मिलने जा रहा है। 8 मार्च को दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे।
बचपन से था सपना महिलाओं के लिए काम करने का
बीएसपी के सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग में डेवलपमेंट असिस्टेंट के रूप में वे लगातार ३5 वर्षो से गांव-गांव जाकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। वे कहती हैं कि बचपन में जब वे लोकगीतों में नारी की भूमिका को सुनती थी, तो उनके जेहन में यही बात बस गई कि वे बड़ी होकर महिलाओं के लिए ही कार्य करेंगी।
हमन नारी अवानिया...गीत गुनगुनाया
पहले लोककला और फिर इस कला के जरिए समाजसेवा से जुड़कर उन्होंने हमेशा नारी शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण, सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य किया। महिला सशक्तिकरण पर लिए अपने गीत हमन नारी आवनिया.. को गुनगुनाते हुए वे कहती हैं कि जब भी वे किसी कार्यक्रम में जाती है तो इस गीत को जरूर गाती है, ताकि इस गीत के माध्मय से वे महिला शक्ति को बता सकें कि वे अबला नहीं सबला है।
यह सम्मान छत्तीसगढ़ की बहू-बेटियों के नाम
नारी शक्ति सम्मान लेने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रिका से रजनी ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका सम्मान नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की बहू और बेटियों का है, वे केवल सभी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हमारे छत्तीसगढ़ की बेटियों ने हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित किया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई हैं जो हम सब के लिए आदर्श हैं।
जिस चीज में माहिर हैं उसमें निखारें प्रतिभा
रजनी बताती हैं कि लोककलाकार होने की वजह से उन्हें बीएसपी में नौकरी मिली और उन्हें ऐसा विभाग मिला जहां समाजसेवा से वे सीधे जुड़ गई। बीएसपी के सीएसआर (सामाजिक निगमित जिम्मेदारी ) डिपार्टमेंट के जरिए वे गोदित गांव में जाकर महिलाओं और बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में कार्य कर रही है। वे बताती हैं कि वे महिलाओं को प्रेरित करती हैं कि वे जिस चीज में माहिर है, उस प्रतिभा को निखारें। स्वसहायता समूह के जरिए आत्मनिर्भर बनें ।
Published on:
06 Mar 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
