
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के नेवई थाना अंतर्गत घायल की मदद के बहाने 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबित आरोपी ने 13 हजार रुपए नकद और मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से अपनी पत्नी के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया था।
पुलिस ने आरोपी संदीप चांदेकर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। नेवई थाना टीआई पुलिस ने बताया कि 27 मार्च को रात 11 बजे की घटना है। रिसाली मैत्रीकुंज प्लाट- 111/1 निवासी सुशील कुमार गुप्ता ने शिकायत में बताया कि उसका बेटा अमित कुमार आजाद मार्केट में गिर कर घायल हो गया।
एक अनजान व्यक्ति उसे उठाकर सेक्टर-9 हॉस्पीटल ले गया। जहां अस्पताल के बिल भुगतान करने की बात आई, तो उसने बेटा से फोन पे का पिन मांगा और बिना बताए उसके खाते से 50 हजार रुपए अपनी पत्नी के खाता में ट्रांसफर कर लिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
टीआई ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित की। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें संदिग्ध नजर आया। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि आरोपी संदीप चांदेकर ने अमित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। पैर में चोट लगने के कारण वह चल नहीं पा रहा था।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। उसने अपनी पत्नी और परिचितों से स्केनर मांगा और 38 हजार व 12 हजार मिलाकर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 13 हजार रुपए जब्त किया। बाकी रकम को खर्च होना बताया है।
Updated on:
01 Apr 2025 12:37 pm
Published on:
01 Apr 2025 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
