7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा केस, 14 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट का हुआ ऑपरेशन, बंद थी मासिक धर्म की परत

CG News: छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा केस देखने को मिला है, जहां एक 14 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि बच्ची के मासिक धर्म नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से पेट में सूजन की समस्या बनी रहती थी।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा केस, 14 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट का हुआ ऑपरेशन, बंद थी मासिक धर्म की परत

CG News: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 14 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ऑपरेशन कर छेद बनाया गया। 17 मार्च को इस बच्ची को एडमिट किया गया था। उसके परिजनों ने बताया की उसे मासिक धर्म नहीं आ रहा है। पेट में दर्द और सूजन की समस्या बनीं रहती है। ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।

CG News: सफलतापूर्वक रहा इलाज

इसके बाद ग्यानेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजना चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर उसकी जांच की तो पता चला की जन्म से ही बच्ची के योनि का परत खुली ही नहीं है, जहां से मासिक धर्म आता है। इसके बाद बच्ची का इलाज किया। डॉ. कुलदीप सिंह सांगा ने बताया की पहली बार अस्पताल में ऐसा केस आया था। जिसका इलाज सफलतापूर्वक किया गया।

यह भी पढ़ें: महिला के पेट से निकली 1 किलो की फाइब्रॉएड का गांठ, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान, सामने आई ये बड़ी वजह

ऐसा पहला मामला

CG News: डॉ. चौधरी ने बताया की जांच में अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक परीक्षण किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट से जन्मजात इपरफ़ोरेट हाइमन का संदेह मिला। जिसके कारण मासिक धर्म का प्राकृतिक मार्ग अवरुद्ध हो रहा था। इसका हाइमन में एक ऑपरेशन कर योनि में छोटा छेद बनाकर परत को खोला गया।