26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: PM मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता बृजमोहनसिंह गिरफ्तार

CG News: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील व गंदी-गंदी बातें बोलकर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...

2 min read
Google source verification
CG News, Congress leader arrested

कांग्रेस नेता बृजमोहनसिंह गिरफ्तार ( Photo - Patrika )

CG News: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक और नेता की गिरफ्तारी हुई है। बिलासपुर के बाद भिलाई में सामने आए मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहनसिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। बता दें कि इससे पहले बिलासपुर में पूर्व विधायक अरुण तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

CG News: बीजेपी की शिकायत के बाद गिरफ्तार

वैशाली नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। डायरी का अवलोकन करने के बाद न्यायाधीश ने न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि मंगलवार को भाजपा नेता तुषार देवांगन की शिकायत पर शांतिनगर निवासी बृजमोहन सिंह के खिलाफ धारा 296, 353(1)(6), 353(1)(सी) 352(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरतार किया गया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में जानबूझकर अश्लील और गंदे शब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र कमेंट किया था। इधर आरोपी ने अपने अधिवक्ता के जरिए जमानत के लिए अर्जी लगाई। 5 जून को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें: Bilaspur: PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, विवादों से है पुराना नाता… जानें

पूर्व विधायक गिरफ्तार

सीपत के पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके परिजनों को लेकर लगातार फेसबुक में अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए न तो उन्होंने प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल रखा और न ही अपनी पूर्व विधायक होने की परवाह की। उनके इस रवैये को लेकर भाजपा कार्यकर्ता रणजीत यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत कराई थी। इस पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस की टीम उनके रतनपुर फार्म हाउस पहुंची और वहां से उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई। यहां उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।