
इन खास दिनों में खाकी पेंट-शर्ट नहीं पहनाना चाहती महिला पुलिस कर्मी, इसलिए CG में जल्द बदलेगा UP की तर्ज पर पुलिस का यूनिफार्म
भिलाई. छत्तीसगढ़ में जल्द ही महिला पुलिस कर्मियों का यूनिफॉर्म बदलने जा रहा है। पुलिस हेडक्वाटर्र रायपुर ने यूनिफॉर्म की तब्दीली से पहले एक कमेटी की राय जानी है। कमेटी ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वहां पदस्थ महिला कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों से चर्चा कर उनके सुझाव मंगाए हैं। डीआईजी नेहा चंपावत की अध्यक्षता में बनी यह कमेटी सभी जिले के सुझावों के आधार पर अपना मत प्रस्तुत करेगी।
छत्तीसगढ़ में कवायद शुरू
महिला पुलिस के यूनिफॉर्म को लेकर कई बार शिकायतें मिलती रही है। एक उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में होने वाले बदलाव एवं खासकर प्रेग्नेंसी और पीरियड्स के दौरान होने वाली दिक्कतों के कारण वे पैंट-शर्ट वाली खाकी वर्दी में खुद को काफी असहज महसूस करती हैं। यूपी में पिछले वर्ष ही सरकार ने महिला पुलिस कर्मियों के यूनिफॉर्म में बदलाव किया है। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में कवायद शुरू हो चुकी है।
सलवार सूट ही बेहतर
एएसपी स्तर की महिला अधिकारियों ने अपने-अपने जिले की महिला पुलिस कर्मियों से उनके विचार जाने। अधिकांश जगह जनरल ड्यूटी के साथ ही लॉ एडं ऑर्डर और वीआईपी ड्यूटी में नीले रंग वाले सलवार सूट वाली यूनिफॉर्म को आरामदायक बताया। साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान बेल्ट से पेट में पडऩे वाले दबाव से भी उन्हें छुटकारा मिलेगा। वहीं पीरियड्स के दौरान भी उन्हें असहसजता नहीं होगी। महिला पुलिस कमियों का कहना है कि 40 की उम्र के बाद अधिकतर महिलाओं के पेट में चर्बी बढ़ जाती है। जिसकी वजह से वे घंटों पैंट-शर्ट पहनकर नहीं रह पातीं।
विविधा से भी गया सुझाव
श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. रक्षा सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्ष से वे महिला पुलिस कर्मियों के यूनिफॉर्म को बदलने सरकार को सुझाव दे रही है। इस बार भी उन्होंने यूनिफार्म के डिजाइन भेजे हैं, जिसमें सूट में दुप्पटे के स्थान पर हॉफ जैकेट या फिर पैंट-शर्ट वाली यूनिफार्म की स्थिति में पैंट के साथ कुर्ता और उपर से खाकी जैकेट को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि पैंट-शर्ट के दौरान शर्ट को इन कर पहनने में लेडिज को काफी दिक्कतें होती है। उनके यूनिफार्म की डिजाइन में उन्हें शर्ट इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सलवार सूट को महिला अधिकारियों ने भी माना बेहतर
आईयूसीएडब्ल्यू राजनांदगांव एवं नोडल अधिकारी यूनिफॉर्म कमेटी एएसपी सुरेशा चौबे ने बताया कि राजनांदगांव जिले की महिला पुलिस कर्मियों की मीटिंग लेकर सभी की राय ली गई है। हमने लिखा है कि केवल परेड के वक्त ही पैंट-शर्ट वाली खाकी वर्दी का उपयोग किया जाए, बाकि अन्य ड्यूटी में सूट बेहतर होगा। रैंक की जानकारी पट्टी से मिलेगी। एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि यूनिफॉर्म में बदलाव को लेकर राय मांगी गई थी। खासकर प्रेग्नेंसी के मद्देनजर हमने सलवार सूट को ही तवज्जों दी है। बाकी सामान्य ड्यूटी में भी सूट पहनकर काम करना आसान होगा।
Published on:
07 Mar 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
