23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG PSC ने 83 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 26 नवंबर को होगी परीक्षा, जानिए क्या है वांछित योग्यता

CG PSC State Engineering Service 2021: इच्छुक और पात्र उम्मीदवार CG PSC के ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 26, 2021

CG PSC ने 83 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 26 नवंबर को होगी परीक्षा, जानिए क्या है वांछित योग्यता

CG PSC ने 83 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 26 नवंबर को होगी परीक्षा, जानिए क्या है वांछित योग्यता

भिलाई. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 (CGPSC State Engineering Service 2021) के लिए 5 अगस्त, 2021 को अधिसूचना जारी करते आवेदन आमंत्रित किए हैं। 83 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 83 में से 80 पद असिस्टेंट इंजीनिर(सिविल) और तीन पद असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के हैं। सीजी पीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त, 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीजी पीएससी के ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता के कुल 83 रिक्त पदों को भरा जाना है। 21 से 30 वर्ष आयु सीमा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु में छूट के लिए गाइडलाइन अलग से जारी किया गया है। 83 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

Read More: JOB Alert: 10 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिजली विभाग में लाइनमैन के 1500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन ...

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 17 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2021
आवेदन में सुधार करने की तिथि : 16 सितंबर से 20 सितंबर, 2021
विलंब शुल्क के साथ आवेदन में सुधार करने की तिथि : 21 सितंबर से 25 सितंबर, 2021
परीक्षा की तिथि : 26 नवंबर, 2021

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेना होगा। इसके बाद, मेरिट सूची तैयार की जाएगी। परीक्षा और साक्षात्कार के पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए अधिसूचना में देख सकते हैं।

यहां कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- http://www.psc.cg.gov.in/...

यह है योग्यता
इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो। जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।