
टमाटर उगाने वाला और खाने वाला दोनों परेशान, आखिर ऐसा क्या हुआ कि 120 रूपए किलो हुए दाम, समझिए पूरा खेल
CG Vegetable Rate Today : दुर्ग. जिले में टमाटर की सर्वाधिक पैदावार होती है। इसके बाद भी बाजारों में टमाटर नहीं मिल रहा है। सीजन ( CG Farming Season) खत्म होने के कारण लोकल बाडिय़ां उजड़ गई हैं।
CG Vegetable Rate Today : लिहाजा पड़ोसी राज्यों को टमाटर सप्लाई करने वाला जिला अब खुद दूसरों पर आश्रित हो गया है। दूसरे प्रदेशों में टमाटर की पैदावार इस बार ठीक नहीं रहा। इससे सामान्य दिनों में 5 से 10 रुपए बिकने वाला टमाटर 10 गुना से अधिक कीमत 100 से 110 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
दूसरे राज्य से आपूर्ति
CG Vegetable Rate Today :प्रदेश में करीब 5 लाख हेक्टेयर में उद्यानिकी फसलें ली जाती है। इनमें से करीब 61 हजार 635 हेक्टेयर में टमाटर की फसल होती है। जिले के किसानों ने पिछले सीजन में करीब 9 हजार 567 हेक्टेयर में टमाटर की फसल लगाई थी।
इससे एक लाख 90 हजार 140 मिटरिक टन से अधिक टमाटर उत्पादन हुआ, लेकिन अब यह सीजन खत्म हो गया है और बाडिय़ां उजड़ गई है। ऐसे में बाजार में लोकल आवक नहीं हो रही है और जिला दूसरे प्रदेशों से आवक पर निर्भर हो गया है। जिले में यह समय टमाटर की नर्सरी लगाने का है। इससे अगस्त में टमाटर की लोकल आवक शुरू हो सकेगी।
थोक में बिक रहा 2200 से 2300 कैरेट
CG Vegetable Rate Today : दुर्ग-भिलाई में सामान्य सीजन में 18 से 20 हजार कैरेट (24 से 25 किलो) टमाटर पहुंचता है। इस समय करीब 2500 कैरेट पहुंच रहा है। ऐसे में थोक में ही टमाटर 2200 से 2300 रुपए कैरेट के हिसाब से बिक रहा है। यह टमाटर बाजार में पहुंचकर 100 से 110 रुपए किलो में बिक रहा है। बेहद सामान्य क्वालिटी का टमाटर भी 1600 से 2200 रुपए कैरेट में बिक रहा है।
लोकल बाड़ियां गर्मी के कारण खत्म हो चुकीं हैं। अभी फसल रोपाई का समय है। खेतों की तैयारी का काम भी बारिश के कारण 15 दिन पिछड़ गया है। अगस्त-सितंबर में ही लोकल बाड़ियों की आवक शुरू होगी। तब तक दूसरे प्रदेशों की आवक पर निर्भर रहना पड़ेगा। उम्मीद है इस बार अच्छी फसल होगी।
बाजार में टमाटर की आवक डिमांड के अनुरूप नहीं हो रही है। बैंगलुरू से टमाटर बेहद सीमित मात्रा में आ रहा है। बैंगलुरू में ही इस बार टमाटर महंगा है, ऐसे में व्यापारियों को भी इसमें लाभ नहीं मिल रहा है। महाराष्ट्र से आवक के बाद और इसके बाद अगस्त में लोकल फसल की आवक के साथ स्थिति सुधरने की संभावना है।
नासिर खोखर, अध्यक्ष,दुर्ग थोक व चिल्हर व्यापारी संघ।
Published on:
03 Jul 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
