scriptCG Vyapam Exam: एग्रीकल्चर और वेटनरी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला | CG Vyapam Exam: entrance exam today in durg district | Patrika News
भिलाई

CG Vyapam Exam: एग्रीकल्चर और वेटनरी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

CG Vyapam Exam: पीएटी एंट्रेस के जरिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और पाटन स्थित हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले मिलेंगे

भिलाईJun 10, 2024 / 07:37 am

चंदू निर्मलकर

CSVTU Exam

NEET 2024 Exam Scam

CG Vyapam Exam: प्रदेश के एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा प्री-एग्रीकल्चर और वेटनरी कॉलेज में दाखिले की परीक्षा पीवीपीटी रविवार को दुर्ग जिले के 9 केंद्रों में कराई जाएगी।
CG Vyapam Exam: इसमें करीब 3 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा पहले 16 जून को होने वाली थी, बाद में व्यापमं ने परीक्षा तिथि में बदलाव किया और नई तिथि 9 जून रखी गई। ( CG Vyapam Exam date Update) पीएटी एंट्रेस के जरिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और पाटन स्थित हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले मिलेंगे। व्यापमं ने प्रवेश परीक्षाओं को लेकर तीन बार बदलाव किए हैं। इससे पूरी परीक्षाएं ही बदल गई हैं। इंजीनियरिंग व फार्मेसी में दाखिले के लिए 13 जून को परीक्षा होनी है।

CG Vyapam Exam: पीवीपीटी से इन कॉलेजों में होंगे दाखिले

जानिए…यथावत है इनकी परीक्षाएं कोर्स नई तिथि प्री-एमसीए 13 जून प्री-बीएड 30 जून प्री-डीएलएड 30 जून पीईटी 13 जून पीपीएचटी 13 जून पीपीटी 23 जून टीईटी पात्रता परीक्षा 23 जून

CG Vyapam Exam: इनकी बदली गईं परीक्षा तिथि

प्रवेश परीक्षा पूर्व तिथि नई तिथि

पीएटी, पीवीपीटी 16 जून 9 जून

पोस्ट बेसिक नर्सिंग 7 जुलाई 14 जुलाई

एमएससी नर्सिंग 7 जुलाई 14 जुलाई
बीए,बीएससी बीएड 16 जुलाई 9 जून

बीएससी नर्सिंग 13 जून 14 जुलाई

वेटरनरी पॉली. सूरजपुर – 100 सीट

वेटरनरी पॉली. महासमुंद100 सीट

वेटरनरी पॉली. जगदलपुर 100 सीट

वेटरनरी पॉली. राजनांदगांव 60 सीट
शासकीय फिशरी पॉली. धमधा 30 सीट

Hindi News/ Bhilai / CG Vyapam Exam: एग्रीकल्चर और वेटनरी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

ट्रेंडिंग वीडियो