28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : सामान्य हुआ दिन का पारा, रात का तापमान भी गिरा भिलाई

CG Weather Update : दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान सोमवार को 33.2 डिग्री के साथ सामान्य रिकॉर्ड किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Weather Update : सामान्य हुआ दिन का पारा, रात का तापमान भी गिरा भिलाई

CG Weather Update : सामान्य हुआ दिन का पारा, रात का तापमान भी गिरा भिलाई

भिलाई। CG Weather Update : दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान सोमवार को 33.2 डिग्री के साथ सामान्य रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम पारा 21.0 डिग्री रहा। हफ्तेभर से जिले के तापमान में भारी उतार-चढ़वा जारी है। पारा कभी ३६ डिग्री पर पहुंच रहा है तो कभी 33 डिग्री। तापमान में आई गिरावट के बाद भी उमस कम नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : बीएड करने युवाओं की दिलचस्पी में दो सौ फीसदी का इजाफा, 3500 सीटों के लिए डेढ़ लाख उम्मीदवार कतार में

मौसम शुष्क बना हुआ है। हवा की रफ्तार 3 किलोमीटर प्रतिघंटा बनी हुई है। इससे चिपचिपी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि एक हफ्ता और उमस ऐसे ही बरकरार बनी रहेगी। हालांकि भिलाई टाउनशिप में शाम होते ही मौसम खुनशुमा हो रहा है। रात को हल्की ठंड महसूस होने लगी है।

यह भी पढ़ें : 45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते है शिकायत

दिन में भी पारा भिलाई पटरीपार से लगभग दो डिग्री तक कम है। लाखों पेड़ों से आई हरियाली के हीट आईलैंड इफेक्ट को कम रही है। विभाग ने फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन न होने की संभावना जताई है। तापमान के उतार-चढ़ाव से जिले में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी बनी हुई है। सर्दी, खुबार और जुकाम के मरीज बढ़े हैं।