
CGBSE 10th, 12th Result 2020: सीजी बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट ऐसे देखें स्टूडेंट्स, जल्द हो सकता है जारी
भिलाई. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) सोमवार 15 जून को कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर सकता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने की बात कही थी। तभी से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था, जो सोमवार 15 जून 2020 को खत्म हो सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। जिन छात्रों ने इस साल की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे जल्द ही छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
प्रदेश में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 3.84 लाख से अधिक छात्रों ने और 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। दोनों कक्षाओं की आंसरशीट का मूल्यांकन 25 मई तक पूरा कर लिया गया था। सचिव वीके गोयल ने बताया था कि "पोस्ट मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है और परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है। इससे पहले उन्होंने बताया कहा था कि जून के मध्य तक दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी हो सकते हैं।
CGBSE कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम ऐसे कर सकते हैं चेक
चरण 1: परिणाम चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
चरण 2: होमपेज पर, रिजल्ट जारी होने का नोटिफिकेशन लिंक आएगा।
चरण 3: छात्र, 10वीं या 12वीं क्लास के लिंक पर क्लिक कर सकेंगे।
चरण 4: एक नया पेज खुलेगा।
चरण 5: यहां अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।
चरण 6: अब परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
किया छात्रों को प्रमोट
बता दें कि, कोरोनावायरस के कारण इस वर्ष अन्य कक्षाओं के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8वीं, कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है।
Published on:
15 Jun 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
