scriptCGPSC Time Table : सीजीपीएससी के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इन 28 जिलों में होगी परीक्षाएं, फटाफट करें चेंक | CGPSC Exam Update: Time table released for CGPSC Pre Exam 2024 | Patrika News
भिलाई

CGPSC Time Table : सीजीपीएससी के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इन 28 जिलों में होगी परीक्षाएं, फटाफट करें चेंक

CGPSC Time Table Release 2024: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की लिखित परीक्षा 11 फरवरी को दो सत्रों में 28 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिले के दुर्ग व भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

भिलाईFeb 02, 2024 / 12:43 pm

Khyati Parihar

cgpsc_exam_2024.jpg
CGPSC Time Table Release: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की लिखित परीक्षा 11 फरवरी को दो सत्रों में 28 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिले के दुर्ग व भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक विषय सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) और द्वितीय पाली (CGBSE Time Table 2024) में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक रूचि परीक्षा (एप्टीटयूट टेस्ट) विषय की होगी।
यह भी पढ़ें

मोबाइल फोन युवाओं के लिए बन रहा घातक, गर्दन से जुड़ी हो रही यह बीमारियां, देखिए डराने वाले खुलासे

CGPSC Exam Updates : लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 30 जनवरी को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र (CGPSC Time Table) नही भेजा जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।

CGPSC : इन 28 जिलों में बनाए गए हैँ सेंटर: अंबिकापुर, बैकुंठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली।

Hindi News/ Bhilai / CGPSC Time Table : सीजीपीएससी के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इन 28 जिलों में होगी परीक्षाएं, फटाफट करें चेंक

ट्रेंडिंग वीडियो