26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2023 : डोंगरगढ़ पदयात्रियों के लिए बदला रूट, इन नियमों का करना होगा पालन

Chaitra Navratri 2023 : ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज की वजह से एनएच पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। पदयात्रियों के लिए यह रोड जोखिमभरा होगा

less than 1 minute read
Google source verification
dongargarh_news.jpg

डोंगरगढ़ पदयात्रियों के लिए बदला रूट

भिलाई. नवरात्रि के अवसर पर दर्शनार्थियों की यात्रा (Chaitra Navratri 2023 ) सुगम रहे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रुट चार्ट तैयार किया है। डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को इस रास्ते से जाने पर परेशानी नहीं होगी। ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज की वजह से एनएच पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। (Durg police) पदयात्रियों के लिए यह रोड जोखिमभरा होगा।

सुरक्षित यहां से जाए पदयात्री
रायपुर की ओर से आने वाले पदयात्रियों के लिए कुम्हारी, चरोदा, डबरापारा से खुर्सीपर रेलवे फाटक होते हुए सेक्टर की तरफ रोड डायवर्ट किया (Chhattisgarh hindi news) गया है। खुर्सीपार से मुड़कर पदयात्री मुर्गा चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर-9 चौक, एमडी बांग्ला चौक, ठगड़ा बांध ब्रिज पार कर जेल तिराहा होते महाराजा चौक पहुंचेगें। वहां से आगे पुलगांव मिनीमाता चौक से अंजोरा होते आगे बढ़ेंगे।

पदयात्रियों के लिए जरुरी
- पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें। डार्क कलर का कपड़ा ना पहनें, ताकि वाहन चालक को आसानी से दिखाई दे सकें।
- सड़क के एकदम किनारे बांए ओर चलें। वाहन चलने वाले सड़क पर ना चले ताकि दुर्घटना से बच सकें।
- देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।
- प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चले।
- पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करें, अन्यथा गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है।
- पदयात्रा मार्ग पर बांये ओर वाहन चल रहे होगें अत: सचेत एवं चौकन्ना होकर
पदयात्रा करें।
- वाहन से जाने वाले दर्शनार्थी ध्यान दें

देर रात यात्रा करने से बचें।
- अधूरे नींद (अनिंद्रता) में वाहन न चलाएं।
- वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठएं।
- शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाए।
- सड़क पर वाहन पार्क ना करें।
- रात्रि के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलाएं।