भिलाई. स्वच्छ करें राजनीति और राजनीति के शुद्धिकरण के लिए पत्रिका द्वारा शुरू किए गए चेंजमेकर अभियान से शहर के लोग जुड़ रहे हैं। राजनीतिक चेतना के आव्हान के साथ पत्रिका ने चेंजमेकर यानि बदलाव के नायक का अभियान छेड़ा है। भिलाई नगर सेक्टर-6 स्थित एलाएंस कॉलेज में रविवार को विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों के साथ उनके पालकों को भी अच्छे लोगों का साथ देने का संकल्प दिलाया गया।
क्या है चेंजमेकर अभियान
पत्रिका ने एक आसान सी प्रक्रिया तैयार की है। इसमें पत्रिका ऐप के माध्यम से इस अभियान में सहयोग करने की इच्छा रखने वाले तथा सक्रिय राजनीति में आने की हिम्मत दिखाने वाले चेंजमेकर एक मंच पर जुट सकते हैं।
वॉलेंटियर के तौर पर जुड़कर भी आप इस अभियान में सक्रिय तौर पर शामिल हो सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से हर क्षेत्र के बदलाव के नायकों को सामने लाया जाएगा।
कैसे जुड़ सकते हैं अभियान से
इसका फॉर्म भरने के लिए आप पत्रिका एप को डाउनलोड करें। जैसे ही आप एप डाउनलोड करेंगे आपको पहले पेज पर ऊपर की तरफ चेंजमेकर का फॉर्म दिख जाएगा। आप इस पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें और चेंजमेकर के रूप में पत्रिका से जुड़ें।