
इन आदर्श मतदान केंद्रों में पहुंचते ही वोटर्स पर होगी फूलों की वर्षा, रेड कॉपरेट पर चलकर दबाएंगे बटन
भिलाई. मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया जाएगा। मतदाताओं का स्वागत करने के लिए निगम प्रशासन ने भिलाई निगम क्षेत्र में नौ स्थानों पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया है। जहां एनसीसी के कैडेट्स 20 नवंबर को मतदान के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं का प्रवेश द्वार पर फूलों की पंखुडिय़ों की वर्षा कर स्वागत करेंगे।
मतदान केंद्रों का जायजा लिया
मतदान की व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन कहीं कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। कहीं कोई कमी न रह जाए। इस उद्देश्य के साथ हर एक मतदान केन्द्र का जायजा ले रहे हैं। कुर्सी, टेबल, पानी, बिजली, रैंप और टायलेट को चेक कर रहे हैं। जहां कमी है। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। आयुक्त एसके सुंदरानी, स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव, राजस्व अधिकारी एचके चंद्राकर, जनसंपर्क अधिकारी सुभाष ठाकुर सहित अन्य ने मतदान केन्द्रों
का जायजा लिया।
कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
200 मीटर की दूरी पर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सूचना चस्पा की गई। हर मतदान की सफाई, मोमबती, मच्छर भगाने के लिए क्वाइल या अगरबत्ती की व्यवस्था और डस्टबिन की व्यवस्था के निर्देश दिए। कहीं भी लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
हर विस क्षेत्र में ३-३ मतदान केन्द्र
निगम प्रशासन ने भिलाई नगर निगम के विधानसभा क्षेत्र में 3-3 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया है। जहां मतदान केन्द्र में पांडाल लगाया गया है। प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया जाएगा। प्रवेश द्वार से मतदान कक्ष तक मैट, दरी बिछाई जाएगी। निगम ने सेक्टर-4, तालपुरी सामुदायिक भवन, डीपीएस रिसाली, शासकीय स्कूल रिसाली, शासकीय स्कूल रुआबांधा, केपीएस नेहरू नगर को आदर्श मतदान केन्द्र की श्रेणी में रखा गया है।
Published on:
19 Nov 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
