
छात्रों की भारी कमी, 15 कॉलेज बंद , सामने आई बड़ी वजह
Chhattisgarh Education 2023 : भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध पॉलीटेक्निक कॉलेजों की फेहरिश्त से अब एक और कॉलेज कम हो जाएगा। अग्रसेन पॉलीटेक्निक ने विवि को क्लोजर का आवेदन किया था।
Chhattisgarh Education 2023 : कॉलेज बंद करने के लिए विवि ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। बीते पांच साल में 15 इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्था बंद हो चुकी हैं। यह क्रम लगातार जारी है। बीते साल कुछ पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे भी रहे, जिनका एडमिशन खाता नहीं खुल पाया था। शायद यही वजह है कि अब इन कॉलेज संचालकों का तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई कराने से मोह भंग हो गया है। आय से ज्यादा खर्च उन पर भारी पड़ रहा है।
यह भी पढें :
एमएम के छात्र ट्रांसफर
Chhattisgarh Education 2023 : इस साल बंद हुए एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों को विवि द्वारा दूसरे कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। पुरानी संस्थान में उन्हें जितनी फीस चुकानी पड़ रही थी, उतनी ही फीस नए संस्थान में भी देनी होगी। भले ही वह प्रदेश का टॉप कॉलेज हो, मगर अधिक फीस नहीं ले पाएगा। इसके लिए विवि कॉलेजों से भी उनकी सीटों का विवरण व अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है।
दूसरे संस्थानों में करेंगे शिफ्ट
Chhattisgarh Education 2023 : इस साल बंद हुए इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे संस्थान जो क्वालिटी नहीं दे पा रहे हैं, वे बंद हो रहे हैं। बाकी की स्थिति बेहतर है।
डॉ. केके वर्माकुलसचिव, सीएसवीटीयू
Chhattisgarh Education 2023 : इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थियों के प्रवेश ग्राफ में मामूली बढ़त रही है। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में तो 99.6 फीसदी एडमिशन हो गए, जबकि निजी कॉलेजों में सिर्फ 28 फीसदी ही प्रवेश हो पाए। बीते साल 4 कॉलेजों में शून्य प्रवेश रहे। इसी तरह 9 कॉलेज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। तकनीकी शिक्षा निदेशालय से स्वीकृति लेकर इस साल दो इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं, जबकि इतने ही कॉलेज नए सत्र में क्लोजर की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे
Updated on:
20 Jul 2023 04:19 pm
Published on:
20 Jul 2023 04:16 pm
