26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Election : हाईप्रोफाइल पाटन में शाम पौने 5 बजे तक 73 फीसदी मतदान

जिले के हाईप्रोफाइल पाटन विधान सभा क्षेत्र मेंं सुबह मतदान की गति धीमी रही। दोपहर को मतदान की गति ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि शाप पौने पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हो गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
#cgelection2018

Chhattisgarh Election : हाईप्रोफाइल पाटन में शाम पौने 5 बजे तक 73 फीसदी मतदान

भिलाई. जिले के हाईप्रोफाइल पाटन विधान सभा क्षेत्र मेंं सुबह मतदान की गति धीमी रही। दोपहर को मतदान की गति ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि शाम पौने पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हो गया था। इससे दुर्ग जिले में मतदान की फीसदी सबसे अधिक रहने की संभावना है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और भारतीय जनता पार्टी के मोतीलाल साहू के बीच सीधी टक्कर

पाटन विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग आफिसर गौरव सिंह के मुताबिक सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। शुरूआत में इसकी रफ़्तार धीमी थी लेकिन अब गति पकड़ चुकी है। इस विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और भारतीय जनता पार्टी के मोतीलाल साहू के बीच सीधी टक्कर है। यहां से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) से शंकुतला साहू भी मैदान में है।

थर्ड जेंडर 14 और 1967 दिव्यांग मतदाता

पाटन विस क्षेत्र में 241 मतदान केन्द्र है। जहां एक लाख 95 हजार 205 मतदाता है। इनमें से 97 हजार 537 महिला और 97 हजार 654 पुरुष मतदाता है। वहीं थर्ड जेंडर 14 और 1967 दिव्यांग मतदाता भी है।

तीन बजे तक धीमी रही मतदान की गति
दोपहर के पौने चार बजे के बाद पाटन के मतदान केन्द्रों में अचानक भीड़ बढ़ी। इस समय तक 56 फीसदी लोग मतदान कर चुके थे। 70 दिव्यांग में से अब तक 60 दिव्यांग मतदान कर चुके थे। इनके लिए जिला निर्वाचन की ओर से दो वाहन और चार व्हील चेयर की व्यवथा की गई थी।