26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले प्यार…… फिर तकरार, अब तीन तलाक, प्यार के खुमार में विनिता से आलिया बनी युवती का हुआ ये हाल

Chattisgarh Hindi News : तीन बार तलाक( triple talaq case in chhattisgarh ) बोलकर पत्नी को ( muslim personal law ) तलाक देने का मामला सामने आया है। यह ( uniform civil code) जिले का पहला मामला है।

less than 1 minute read
Google source verification
पहले प्यार...... फिर तकरार, अब तीन तलाक,  प्यार के खुमार में विनिता के आलिया बनी युवती का हुआ ये हाल

पहले प्यार...... फिर तकरार, अब तीन तलाक, प्यार के खुमार में विनिता के आलिया बनी युवती का हुआ ये हाल

Chattisgarh Hindi News : भिलाई. तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को तलाक देने का मामला सामने आया है। यह जिले का पहला मामला है। जिसमें पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीन तलाक बोलने वाले पति को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी जोहल अहमद के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संस्करण विधेयक 2019 की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढें : नंदकुमार साय का बड़ा बयान, बोले- 2003 में रमन सिंह की जगह आदिवासी को बनाना चाहिए था सीएम

भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में विनिता मल्होत्रा ने जोहल अहमद से शादी की। शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपनाते हुए आलिया अहमद बनकर उसके साथ रही। 12 वर्ष बीत गए। अब जोहल अहमद उसे प्रताड़ित करने लगा। उसे छोड़नेे की बात करने लगा। तब आलिया ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। भरण पोषण की मांग की। मामला भी चल रहा है। 3 मई 2023 को दोनों के बीच विवाद हुआ और बात तलाक तक पहुंच गया।

यह भी पढें : CG Admission 2023: 15 कॉलेज एक साथ बंद ,सामने आई चौंकाने वाली वजह...

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिलानंदकुमार साय का बड़ा बयान, बोले- 2003 में रमन सिंह की जगह आदिवासी को बनाना चाहिए था सीएम को तीन बार तलाक बोला। उसे आगाह किया कि आज से मैं तुम्हारा पति नहीं और तुम मेरी पत्नी नहीं रही। इस पर आलिया ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी जोहल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।