24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रथम कन्या जन्म पर बीमा, निर्धन छात्रों को हर महीने 1000, मृत्यु पर टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था, निकाय चुनाव में वादों की बौछाार

वादों की बारिश और दावों की इस आंधी में निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशी भी पीछे नहीं है। नेता नहीं बेटा चुने और नेता नहीं सेवक चुने जैसे जुमलों के साथ सब एक से बढ़कर एक घोषणा कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 16, 2021

प्रथम कन्या जन्म पर बीमा, निर्धन छात्रों को हर महीने एक हजार, मृत्यु पर टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था, निकाय चुनाव में वादों की बौछाार

प्रथम कन्या जन्म पर बीमा, निर्धन छात्रों को हर महीने एक हजार, मृत्यु पर टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था, निकाय चुनाव में वादों की बौछाार

भिलाई. नगरीय चुनाव की तारीख करीब आते ही पार्षद प्रत्याशी जनता को रिझाने अब बढ़-चढ़कर वादे और दावे कर रहे हैं। प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभाओं में तो घोषणाओं की बौछार कर ही रहे हैं, बकायदा पर्चा छपवाकर घर-घर अपनी बात पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं कई प्रत्याशी तो भीड़ में कसम भी खा रहे हैं कि व अपने घोषणा पत्र का हर दावा पूरा करेंगे। कांग्रेस ने प्रदेशभर में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए कॉमन 30 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है। इसके अलावा दल के अधिकृत प्रत्याशी अपने वार्ड की स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर अपना अलग से घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। इसी तरह भाजपा ने घोषणा पत्र की जगह आरोप पत्र जारी करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोपों की बौछार की है। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवार अपने वार्ड की जनता की जरूरतों को समझते हुए अपने माफिक घोषणा कर रहे हैं। वादों की बारिश और दावों की इस आंधी में निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशी भी पीछे नहीं है। नेता नहीं बेटा चुने और नेता नहीं सेवक चुने जैसे जुमलों के साथ सब एक से बढ़कर एक घोषणा कर रहे हैं।

हर घर दो नल, एक में पेयजल दूसरे में निस्तारी का पानी
कैंप क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि चार बाार मौका मिला, लेकिन वार्ड आज भी पेयजल, स्वच्छता और अच्छी गली व सड़क के लिए तरस रहा है। वे हर घर में दो नल कनेक्शन लगवाने का वादा कर रहे हैं। एक में पेयजल की आपूर्ति होगी, दूसरे में निस्तारी के लिए भरपूर पानी मिलेगा वार्ड के लिए नि:शुल्क शव फ्रीजर की भी व्यवस्था करवाने की बात कर रहे हैं।

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों को पेंशन
नेहरू नगर क्षेत्र का एक प्रत्याशी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों को पेंशन दिलवाने का दावा कर रहे हैं। प्रथम कन्या के जन्म पर प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन धन बीमा योजना का लाभ वे खुद पहुंचाएंगे। हर महीने की पहली तारीख को वार्ड के किसी एक हिस्से में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाने की भी घोषणा कर रहे हैं। निर्धन परिवार में आकस्मिक निधन होने पर टेंट और 20 कुर्सियों की व्यवस्था करेंगे। वार्ड में एक महीने में एक बार छोटे-छोटे बच्चों से संस्कृति , शिक्षा और धर्म के बारे में संवाद होगा।

अपने नाम से ही नल जल योजना की घोषणा कर दी
सुपेला क्षेत्र के एक वार्ड के प्रत्याशी ने तो वार्ड में अपने नाम से ही नल जल योजना शुरू करने की घोषणा कर दी है। वे यह भी वादा कर रहे हैं कि वार्ड में बोर खनन कराकर हर घर में नल लगवाएंगे। उज्जवला योजना की तरह अपने खर्च पर गैस कनेक्शन और चूल्हा देंगे। 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा जो उनके पार्षद कार्यालय में खड़ी रहेगी। सिटी ऑटो सेवा भी शुरू करने का वादा कर रहे हैं जिसके लिए नाममात्र औपचारिक शुल्क लियाा जाएगा।

सीसीटवी कैमरे और अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम
कोसा नगर क्षेत्र का एक प्रत्याशी ने अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की है। धार्मिक स्थलोंं का संधारण एवं संरक्षण, अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम ओर अपनी पार्षद निधि से वार्ड के निर्धन मेधावी बच्चों को हर माह एक-एक हजार शिक्षा सहयोग राशि देने की घोषणा उन्होंने की है।

भवन अनुज्ञा के अलावा और कोई टैक्स नहीं
जामुल नगर पालिका के एक के निर्दलीय प्रत्याशी ने वादा किया है कि पांच निर्धन कन्याओं का विवाह वे अपने खर्च पर कराएंगे। लोगों को भवन निर्माण शुल्क के अलावा और कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। पालिका में किसी भी तरह को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा। समय भी निर्धारित रहेगा। वार्डवासियों के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा चलवाएंगे। पालिका में अवैध वसूली बंद कराएंगे।

30-40 से लेकर 100-100 घोषणाएं
सभी दल के प्रत्याशी एक से बढ़कर एक घोषणा कर रहे हैं। इनमें 30-40 से लेकर 100 बिंदु शामिल किए हैं। सभी प्रत्याशी वार्ड की जरूरतों और समस्याओं को देखते हुए अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। इनमें पानी, सफाई, गली सीमेंटीकरण, अस्पताल, भवन, धार्मिक आस्था केंद्र के मुद्दे भी शामिल है।

आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर
वहीं कई लोग आरोप-प्रत्यारोप लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं। नए प्रत्याशी पूर्व पार्षदों पर वार्ड की अनदेखी और निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं। कोई अपनी उच्च शिक्षा का बखान कर रहा है तो कोई अपने राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी व सक्रियता का हवाला दे रहा है। परिवारवाद और बाहरी व आयाातित प्रत्याशी भी इस बार चुनाव में बड़ा मुद्दा है।