6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Rains: अगले 24 घंटे में मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी

Chhattisgarh Rains: नौतपा में छत्तीसगढ़ भट्टी की तरह तप रहा है। ( CG Weather Update ) लू के थपेड़ों से पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है। ( today weather my location ) dइस बीच आज मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है..

2 min read
Google source verification
Monsoon 2024 , Chhattisgarh rains: File photo of fine showers in city

Chhattisgarh Rains: नौतपा में छत्तीसगढ़ भट्टी की तरह तप रहा है। लू के थपेड़ों से पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है। इस बीच आज मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है। (CG Weather Update) मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे में केरल में दस्तक देगा। अभी केरल में मानसून पहुंचने के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनने की पूरी संभावना है।

Chhattisgarh Rains: छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी

Chhattisgarh Rains: केरल में मानसून पहुंचने के साथ ही प्रदेश में इसका असर दिखाई देता है। एक सप्ताह पहले ही प्री-मानसून शुरू हो जाता है। अगर 31 को मानूसन केरल में एंट्री कर लेता है तो प्रदेश में भी प्री-मानसून की बरसात शुरू हो जाएगी। वहीं लगभग 7 से 10 दिनों के भीरत मानूसन छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: Heat Wave Alert: गर्मी के साथ-साथ बिजली से भी लोग हुए बेहाल, पसीने से तरबतर हुए लोग

Monsoon 2024 In India: आज कल कैसा रहेगा मौसम

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 31 मई तक मौसम (Chhattisgarh Rains) ऐसा ही रहेगा। इस दौरान तापमान में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। बताया कि एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बांग्लादेश तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके असर से प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान (Weather Update) में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने अथवा ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक रहने की संभावना है।

CLICK : Chhattisgarh mein mansun kab tak aaega

यह भी पढ़ें: Nautapa 2024: 47 डिग्री के पारे में तप रहा छत्तीसगढ़, इन जिलों में Yellow Alert

गर्म हवाओं के थपेड़ों से आज भी झुलसा प्रदेश

प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का असर बुधवार को और तेज हो गया। प्रदेश में मौसम (Chhattisgarh Rains) शुष्क रहेगा। 29 मई को मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 47.3 डिग्री मुंगेली और सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री 30 मई 1988 को दर्ज किया गया था।