27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG के छोटे से गांव में पैदा होकर फ्रांस में इस बिग्रेडियर ने की PM मोदी की अगवानी, जानिए कैसे बने युवाओं के रोल मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। विदेश यात्रा के दौरान वे अपने पहले पड़ाव में पेरिस पहुंचे। जहां 22 अगस्त को विमानतल पर छत्तीसगढ़ के ब्रिगेडियर सुधीर मिश्रा ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 25, 2019

CG के छोटे से गांव में पैदा होकर फ्रांस में इस बिग्रेडियर ने की PM मोदी की अगवानी, जानिए कैसे बने युवाओं के रोल मॉडल

CG के छोटे से गांव में पैदा होकर फ्रांस में इस बिग्रेडियर ने की PM मोदी की अगवानी, जानिए कैसे बने युवाओं के रोल मॉडल

भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi)इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। विदेश यात्रा के दौरान वे अपने पहले पड़ाव में फ्रांस के पेरिस (Paris) पहुंचे। जहां 22 अगस्त को विमानतल पर छत्तीसगढ़ के ब्रिगेडियर (Brigadier sudhir mishra) सुधीर मिश्रा ने प्रधानमंत्री (PM Modi) की अगवानी की। ऐसा करने वाले वे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से ताल्लुक रखने वाले सेना (Indian Army) के पहले अधिकारी हैं। विदेश में पीएम की अगवानी की बात से छत्तीसगढ़ के लोगों का सीना गर्व से फूल गया है। बिग्रेडियर सुधीर दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धूमा निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी पाटन के स्कूल में हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सुधीर विदेश में रहकर हीरो बन गए हैं।

Read more: नक्सल प्रभावित गांव के बाल वैज्ञानिकों ने किया ऐसा कमाल, वैज्ञानिक सोच देखकर दुनिया हैरान...

एनडीए में चयनित होकर पहुंचे शीर्ष पद पर
बिग्रेडियर सुधीर मिश्रा का दुर्ग जिले से गहरा नाता है। वे इन दिनों फ्रांस (France) स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of India) में पदस्थ हैं। पाटन में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद सुधीर का चयन 1979 में सैनिक स्कूल रींवा में हो गया था। 12वीं शिक्षा प्राप्त करते ही दूसरा चयन एनडीए के लिए हुआ। मद्रास सैनिक विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद इनकी पदस्थापना आर्मी में सेंकड लेफ्टिनेंट के रूप में जम्मू में हुई थी।

भारतीय दूतावास में पदस्थ
मेजर, कर्नल के बाद ब्रिगेडियर के रूप में विगत एक वर्ष से सुधीर फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास में पदस्थ हैं। सुधीर ग्राम धूमा निवासी शिक्षक अश्वनी मिश्रा के पुत्र और बेमेतरा के पूर्व विधायक महेश तिवारी के दामाद हैं। सुधीर की इस उपलब्धि से उनके परिजनों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ की जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है। गांव में पैदा होकर सेना के शीर्ष पद पर पहुंचकर वे छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं के रोल मॉडल बन गए हैं।

फ्रांस में चल रही जी 7 की अहम बैठक
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस से यूएई के बाद बहरीन जाएंगे। वह इन दोनों देशों के द्विपक्षीय दौरे पर गए हैं। फिलहाल 25 अगस्त को वे समूह-7 (जी-7) शिखर सम्मेलन के लिए वापस फ्रांस के बियारिट्ज नगर में है। जी 7 शिखर सम्मेलन में भारत को साझेदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। ऐसे में फ्रांस में रहकर छत्तीसगढ़ में हीरो बने बिग्रेडियर सुधीर के कंधों पर सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।