23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन सट्टेबाजी का जाल: छत्तीसगढ़ के युवक ने पाकिस्तान में लॉन्च किया महादेव ऐप, 16 आरोपी पकड़ाए

पुलिस को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में महादेव ऐप का पैनल शुरू होने की जानकारी मिली है। इस पैनल का संचालन करने वाला भिलाई वैशाली नगर का युवक है। इसके परिवार की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। इसमें 16 आरोपी पकड़ाए हैं। उनके कब्जे से 13 रजिस्टर और 11 डायरी मिली है, जिसमें करोड़ों रुपए का लेखाजोखा है। कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आए है।

2 min read
Google source verification
.

file photo

महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा का गैरकानूनी कारोबार छत्तीसगढ़, महाराट्र पंजाब और दिल्ली तक ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में फैल रहा है। पुलिस को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में महादेव ऐप का पैनल शुरू होने की जानकारी मिली है। इस पैनल का संचालन करने वाला भिलाई वैशाली नगर का युवक है। इसके परिवार की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। इसकी तफ्तीश दुर्ग पुलिस और ईडी कर रही है। युवक ने वैशाली नगर से महादेव के पैनलिस्ट के रूप में शुरुआत की थी। वहीं से इसका कारोबार बढ़ाता गया।

पुलिस को यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में ऐप लॉन्च करने वाले युवक की सौरभ चंद्राकर से मुलाकात दुबई में फरार आरोपी सतनाम सिंह ने करवाई थी। जून जुलाई में महादेव ऐप की तीसरी वर्षगांठ में सक्सेज पार्टी के दौरान दुबई में यह मुलाकात हुई थी। इसके बाद सौरभ ने उसे बड़ी जिम्मेदारी सौपी और पैनल डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुबई से संचालित महादेव ऐप का टर्न ओवर हर साल 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने शनिवार को महादेव ऐप के मामले में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो ब्रांच दिल्ली के साकेतनगर से पकड़ाई है।

इसमें 16 आरोपी पकड़ाए हैं। उनके कब्जे से 13 रजिस्टर और 11 डायरी मिली है, जिसमें करोड़ों रुपए का लेखाजोखा है। कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आए है। इसके अलावा सैलरी, अन्य खर्च, बड़े चुकारा के लिए उपयोग किया गया बैंक एकाउंट और मनीलॉड्रिन्ग में संलिप्त लोगों का ब्योरा है।

भिलाई के व्यापारियों को जोड़ा
जानकारी यह भी मिली है कि इस काले कारोबार से उसने अकूत धन जमा कर लिया है। उसने भिलाई-दुर्ग के व्यवसायियों की एक बड़ी टीम बनाई है। उस राशि को प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, बड़े ट्रांसपोर्टर्स और हीरे जवाहरात के बड़े कारोबारी के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर उसे एक नम्बर में किया जा रहा है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव कि टेरर एक्टिविटी, मनीलॉन्ड्रिंग एंगल में इस पैसे का इस्तेमाल हो रहा है। पुलिस के साथ अब ईडी भी इसकी जांच कर रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।