20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG पुलिस के अंडर ये है एक ऐसी फोर्स जो ग्रे-हाउंड की तरह तैयार करती है हंटर्स, आर्मी स्टाइल में नक्सलियों का सफाया

2008 से अस्तित्व में आई एसटीएफ ऐसे जवानों को तैयार कर रही है जो माओवादियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के लिए अकेले ही सक्षम है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 29, 2019

PATRIKA

CG पुलिस के अंडर ये है एक ऐसी फोर्स जो ग्रे-हाउंड की तरह तैयार करती है हंटर्स, आर्मी स्टाइल में नक्सलियों का सफाया

भिलाई. बेखौफ, निडर चीते जैसी फुर्ती के साथ सांप जैसे शिकार करने का तरीका.. हर वक्त चौकन्ने रहने के साथ ही माओवादियों से मुकाबला करने हर मोर्चे पर तैयार..जी हां यह हैं छत्तीसगढ़ की स्पेशल टॉस्क फोर्स जो छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात है। 2008 से अस्तित्व में आई एसटीएफ ऐसे जवानों को तैयार कर रही है जो माओवादियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के लिए अकेले ही सक्षम है।

एसटीएफ में तैयार होते हैं हंटर्स
कीर्ति चक्र, पुलिस गैलेट्री मेडल, सहित इस फोर्स से जुड़े 2 आईपीएस को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के साथ स्पेशल अवार्ड इसलिए मिले क्योंकि यहां उन्होंने एक साधारण से पुलिसकर्मी को योद्धा बनाया और ऐसा योद्धा जो हर हमले का सामना करने तैयार है। भिलाई से कुछ दूर बघेरा में तैयार स्पेशल टॉस्क फोर्स का हेडक्वार्टर ही अपने आप में पूरा ट्रेनिंग स्कूल है जहां से छत्तीसढ़ पुलिस के चुनिंदा जवानों सहित राज्य की आम्र्स फोर्स को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। ग्रे-हाउंड की तरह ही एसटीएफ में हंटर्स तैयार किए जा रहे हैं जो प्रदेश के हर माओवादी हमले से निपटने अकेले ही सक्षम है।

इंडोर फायरिंग की भी मिल रही ट्रेनिंग
मुंबई के होटल ताज में हुए आंतकवादी हमले के बाद अब आर्मी में जिस तरह इंडोर फायरिंग और ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जाने लगी। उसी तर्ज पर एसटीएफ में भी एक बिल्ंिडग तैयार की गई है। जहां इंडोर फायरिंग के साथ ही इंडोर ऑपरेशन की प्रैक्टिस कराई जाएगी। ताकि कभी मॉल, सिनेमाघर या किसी होटल में कोई ऐसी घटना हो तो एसटीएफ की टीम उसका मुकाबला कर सकें।

आसान नहीं एसटीएफ की ट्रेनिंग
एसटीएफ के आला अधिकारी की मानें तो एसटीएफ में आकर जवानों का हंटर्स ग्रुप में शामिल होना आसान नहीं होता। इसकी ट्रेनिंग को ही पूरा करना अपने आप में बड़ा चैलेंज है। एसटीएफ में पुलिस बल या बटालियन से जवानों को डेपोडेशन पर भेजा जाता है, लेकिन यहां आने के बाद उनकी एक महीने सिर्फ स्क्रिनिंग की जाती है कि वे इस ट्रेनिंग के लिए फिजिकली फिट है या नहीं। क्योंकि इसकी ट्रेनिंग सामान्य पुलिस ट्रेनिंग की तरह नहीं होती, बल्कि आर्मी के इंस्ट्रक्टर अपने तरीके से उन्हें प्रशिक्षित करते हैं। अधिकारी बताते हैं कि यदि कोई जवान ट्रेनिंग के बाद भी खुद को सक्षम नहीं पाता तो उन्हें वापस मूल पदस्थापना पर भेज दिया जाता है।

दो यूनिट है तैनात
नक्सल ऑपरेशन में एसटीएफ की 2 यूनिट तैनात है। कई कंपनियां पूरे प्रदेश भर में मौजूद है। हालांकि अभी एसटीएफ पैरामिलिट्री और लोकल पुलिस के साथ मिलकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है जिसमें अब तक 2 सौ से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं 7 सौ से ज्यादा को गिरफ्तार किया है। लेकिन 2010 में सरायपाली में एसटीएफ के सिंगल ऑपरेशन का रिकार्ड अब तक किसी फोर्स ने नहीं ब्रेक किया। इसमें एसटीएफ ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था जिसमें 8 का शव भी बरामद हुआ पर 4 का शव नक्सली उठाकर कर ले गए।

जवानों को बनाते हैं योद्धा
अधिकारी बताते हैंं कि अब तक आत्मसमर्पित नक्सलियों में एसटीएफ ने ही एक कंपनी कमांडर को एके 47 के साथ आत्मसमर्पण कराया था। एसटीएफ बघेरा के ट्रेनिंग ऑफिसर ने बताया कि एसटीएफ अपने नाम से ही स्पेशल है और यह ऐसी फोर्स है जो राज्य पुलिस के अंडर है, लेकिन इसकी ट्रेनिंग और काम करने का तरीका आर्मी की तरह है। हम यहां जवानों को योद्धा बनाते हैं जो हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर सकें और हम अपने प्रशिक्षण में कामयाब भी रहे हैं।