11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देखो.. 100 साल पुराने कुएं से जल लेकर मुख्यमंत्री के बेटे ने, देवबलौदा के प्राचीन शिवमंदिर में चढ़ाया

हजारों हुए शामिल,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 07, 2023

देखो.. 100 साल पुराने कुएं से जल लेकर मुख्यमंत्री के बेटे ने, देवबलौदा के प्राचीन शिवमंदिर में चढ़ाया

देखो.. 100 साल पुराने कुएं से जल लेकर मुख्यमंत्री के बेटे ने, देवबलौदा के प्राचीन शिवमंदिर में चढ़ाया

भिलाई. श्रावण के पावन मास के मौके पर चरोदा में कावड़ यात्रा निकाली गई। चरोदा बस्ती के 100 साल पुराने कुएं से जल कावड़ में लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल कांधे पर कावड़ लेकर नंगे पांव ही निकले। इनके नेतृत्व में हजारों लोग यात्रा में शामिल हुए। कावड़ यात्रा देवबलौदा के प्राचीन शिवमंदिर में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के साथ साथ पूरी हुई। पूजा अर्चना के बाद, यहां प्रसाद वितरण किए। रास्तेभर जयकारा लगता रहा।

जगह-जगह किए स्वागत
कावड़ यात्रा का स्वागत चरोदा, पदुम नगर, सिरसा गेट चौक में जगह-जगह किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से जिस वक्त कावडि़ए गुजर रहे थे, तब कुछ देर के लिए भारी वाहनों के पहिए थम गए। कावड़ यात्रा का मुस्लिम समाज ने भी स्वागत किया। यात्रा जी केबिन होते हुए देवबलौदा के शिवमंदिर पहुंची।

हजारों हुए शामिल
कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। यात्रा में भिलाई-चरोदा निगम के महापौर शुरू से शामिल थे। वहीं भिलाई नगर क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, मनोज मडरिया, एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना, आसिफ अहमद मौजूद थे। यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए।