15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो.. मरोदा गेट में वेतन समझौता के लिए सीटू ने किया पर्चा वितरण

16 को धरना,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jun 13, 2023

देखो.. मरोदा गेट में वेतन समझौता के लिए सीटू ने किया पर्चा वितरण

देखो.. मरोदा गेट में वेतन समझौता के लिए सीटू ने किया पर्चा वितरण

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को 78 माह पूरा हो जाने के बाद भी वेतन समझौता का लाभ नहीं मिल रहा है। इसको लेकर सीटू ने बीएसपी के अलग-अलग गेट पर पर्चा बांटने का काम शुरू किया है। इसमें आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है। यूनियन लंबित मांगों का निराकरण करने मांग कर रही है। इसमें 13 फीसदी एमजीबी के साथ 26.5 फीसदी पर्क पर आधे अधूरे एमओयू के दस्तखत हो जाने के बाद से लेकर अब तक रात्रि पाली भत्ता एचआरए पर्क का एरियर व ठेका श्रमिकों का वेतन वार्ता शामिल है।

16 को धरना
सीटू ने लंबित विषयों के निराकरण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने 16 जून को एक दिवसीय धरना देने और 28 जून को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके तहत सेल के सभी संयंत्रों व आरआईएनएल विशाखापट्टनम में एक साथ अभियान शुरू हुआ।

तब सेल नंबर वन
पी वेंकट रघुराम ने बताया कि सेल के चेयरमैन ने सेल को नंबर 1 में पहुंचाने की बात कही है। नंबर वन की परिभाषा को भी बताया है, इसमें सेल परिवार पूरे अधिकारी व कर्मचारियों को कार्य करना है, लेकिन निराशाजनक माहौल में किसी भी लड़ाई को नहीं जीता जा सकता। सेल चेयरमैन सेल को नंबर वन बनाना चाहते हंै तो सबसे पहले कर्मियों के लंबित मांगों को पूर्ण करना होगा।

वेतन समझौता पर अब आर-पार की लड़ाई
सीटू नेता ने बताया कि प्रबंधन जानबूझकर लेटलतीफी करके कर्मियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है, क्योंकि 78 माह पूरा हो जाने के बाद भी वेतन समझौता को पूर्ण ना करना व दिए जाने वाले वेतन भत्ते समेत अन्य सुविधा के लिए तरसाया जा रहा है। अब सभी कर्मी संघर्षों के लिए तैयार हो जाए एक बार आर-पार की लड़ाई लड़कर अपने वेतन समझौता को मुकम्मल कामयाबी तक पहुंचाए। इसके लिए सभी कर्मियों को अपने हिस्से का संघर्ष करने के लिए मैदान में उतरना होगा।