
सीएम भूपेश बघेल करेंगे आज रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन
भिलाई. रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क, हथखोज का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दोपहर 4.30 बजे के बाद उद्घाटन करेंगे। रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क में रेलवे से जुड़े औद्योगिक यूनिट के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण किया गया है। रेल पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही हल्के व भारी उद्योग क्षेत्र के लिए भी 4.15 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है। जिसकी लागत 12 करोड़ है।
हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
नए उद्योग लगने से उम्मीद है कि प्रदेश के 5,000 से अधिक शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं क्षेत्र में फिर बहार लौट आएगी। इससे राज्य सरकार के खजाने में राजस्व आएगा।
यह पार्टस की जरूरत होती है रेलवे को
भारतीय रेल को एक पिस्टन और उसको जोडऩे का रॉड, शाफ्ट और पिस्टन की सीएडी, विशाल पिस्टन, कनेक्टिंग रॉड, 0.5 मीटर, सरलीकृत पिस्टन एनीमेशन, ट्यून पाइप, स्ट्रोक इंजन जैसे पार्टस, वासर, पैकिंग रिंग शामिल हैं।
52 एकड़ जमीन में लगेंगे 22 उद्योग
भारतीय रेल से जुड़े पाट्स तैयार करने भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में 52 एकड़ जमीन को आरक्षित किया है। प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और यहां 22 उद्योगवाने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसीएल) की देखरेख में यह काम अंजाम दिया जा रहा है।
30 फीसद जमीन का उपयोग विकास कार्य में
50 एकड़ जमीन यहां नए उद्योग लगाने आरक्षित कर सीएसआईडीसीएल ने रखा है। इसमें से करीब 30 फीसद जमीन में नए सड़क, नाली, पौध रोपण किया गया है। इस तरह से शेष 70 फीसद जमीन पर उद्योगों को लगाया जाएगा।
250 एकड़ में विकसित हो रहा इंजीनियरिंग पार्क
औद्योगिक क्षेत्र में करीब 250 एकड़ जमीन पर इंजीनियरिंग पार्क को विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यहां करीब 215 उद्योग के लिए प्लाट आवंटित किया है। जिसमें से कुछ से उत्पादन भी शुरू हो चुका है। नया क्षेत्र होने की वजह से यहां की सड़कें और नालियां चकाचक है।
रेलवे पार्टस तैयार करने वाले लगाए जाएंगे यहां उद्योग
एस एक्का, सीफ जनरल मैनेजर, सीएसआईडीसीएल, दुर्ग ने बताया कि रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क, हथखोज में सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट का काम पूरा हो चुका है। राज्य सरकार की ओर से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उद्घाटन के बाद उद्मियों को रेलवे पार्टस तैयार करने वाले उद्योग लगाना है।
Published on:
27 Apr 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
