12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के बेटे और मेयर ने प्राचीन से कुंआ जल लेकर निकाली कावंड़ यात्रा

देवबलौदा शिव मंदिर में किया जलाभिषेक व रुद्राभिषेक,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 01, 2022

सीएम के बेटे और मेयर ने प्राचीन से कुंआ जल लेकर निकाली कावंड़ यात्रा

सीएम के बेटे और मेयर ने प्राचीन से कुंआ जल लेकर निकाली कावंड़ यात्रा

भिलाई. चरोदा क्षेत्र में सावन के तीसरे सोमवार को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से कांवड़ में जल लेकर हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतंय बघेल व महापौर निर्मल कोसरे के साथ कांवडि़ए बोलबम का जयकारा लगाते हुए इस यात्रा में सहभागिता दी। बड़ी संख्या में कावड़िए इस यात्रा में शामिल हुए।इस मौके पर मुख्यमंत्री के पुत्र व मेयर ने परंपरा के मुताबिक परिधान धारण किया था।

पैदल किया सफर तय
कांवड़ यात्रा के दौरान हर-हर महादेव और बोलबम का जयकारा पूरे रास्ते भर गूंजता रहा। कांवडिय़ों ने धोती व कुर्ता का पारंपरिक परिधान पहने कांवड़ उठाकर देवबलोदा का सफर पैदल तय किया। कांवड़ यात्रा का चरोदा हनुमान मंदिर, स्टेट बैंक, पंचशील नगर, पदुम नगर सीएम हाउस के पास कावडिय़ों का स्वागत किया गया। सिरसा चौक से अण्डरब्रिज होते हुए जी. केबिन पहुंचने पर कांवडिय़ों का स्वागत हुआ। यहां से देवबलोदा पहुंचकर प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने के बाद भोग वितरण किए।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर मोहन साहू, एस वेंकट रमना, एम जॉनी, मनोज डहरिया, देवकुमारी भलावी, मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, बीएन राजू, असफाक अहमद, युवराज कश्यप, इंद्रजीत यादव, अरमान अहमद, शरद यादव मौजूद थे।