15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्विक बिजली संकट की आहट पहुंची छत्तीसगढ़, Bhilai Steel Plant पर मंडरा रहा कोल संकट, उत्पादन होगा प्रभावित

Power crisis: भिलाई स्टील प्लांट पर भी कोल संकट की काली छाया मंडराने लगी है। देशी कोल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बीएसपी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 11, 2021

वैश्विक बिजली संकट की आहट पहुंची छत्तीसगढ़, Bhilai Steel Plant पर मंडरा रहा कोल संकट, उत्पादन होगा प्रभावित

वैश्विक बिजली संकट की आहट पहुंची छत्तीसगढ़, Bhilai Steel Plant पर मंडरा रहा कोल संकट, उत्पादन होगा प्रभावित

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel Plant) पर भी कोल संकट की काली छाया मंडराने लगी है। देशी कोल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बीएसपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं आयातित कोल के दाम में तेजी से हो रही वृद्धि ने भी चिंता बढ़ा दी है। संयंत्र प्रबंधन के मुताबिक आयातित आस्ट्रेलियन कोक के दाम में प्रति टन लगभग 12,500 रुपए का फर्क आ गया है। इससे बीएसपी के रोज के उत्पादन लागत में लगभग 11 करोड़ 70 लाख रुपए की वृद्धि हो जाएगी। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने शनिवार को डिजीटल संवाद में कर्मचारियों के एक बड़े समूह को इस चुनौती से आगाह भी किया। उन्होंने बिजली और कोयले की खपत कम करने छोटी से छोटी बात को भी बहुत गंभीरता से लेने कहा।

विदेशी कोकिंग कोल की बढऩे से उत्पादन लागत में वृद्धि
प्लांट ने 2019-2़0 में 463 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के कोक दर के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले इस वर्ष 2020-21 में 447 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के नए कोक दर स्थापित कर एक नया सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड कायम किया था। बावजूद कोल की बढ़ती कीमत के चलते उत्पादन लागत में गुणात्मक वृद्धि हो रही है।

ऐसे पड़ेगा असर-
छह ब्लास्ट फर्नेस (क्रमांक 1, 3, 4, 5, 6 और 8 चालू है। फर्नेस क्रमांक-7 केपिटल रिपेयर पर है) में औसतन 16,000 टन हॉट मेटल के हर महीने औसतन 3.5 लाख टन ( रोजाना लगभग 11,700 टन) कोल की जरूरत पड़ रही है। प्रबंधन इसमें 80 फीसदी आयातित और 20 फीसदी देशी कोल का इस्तेमाल करता है। हर महीने करीब 120 रैक कोल ऑस्ट्रेलिया कनाडा और मोजाम्बिक से संयंत्र आता है। संयंत्र के अधिकारी बताते हैं कि कुछ महीने जिसे विदेशी कोल की कीमत 110 डालर यानि करीब साढ़े दस हजार प्रति टन चल रहा था। लेकिन अब यह बढ़कर 400 डॉलर प्रति टन पहुंच चुकी है।

देशज कोल संकट से बिजली उत्पादन होगा प्रभावित
प्लांट में रोज औसतन बिजली खपत 300 मेगावॉट है। इसकी पूर्ति संयंत्र के स्वयं के पॉवर प्लांट से हो जाती है फिर भी छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) के एचवी-4 उपभोक्ता होने की वजह से, बीएसपी ने 150 मेगावॉट/एमवीए का अनुबंध कर रखा है।

ऐसे पड़ेगा असर-
बीएसपी के पास पीपी-1, पीपी-2 (आंशिक रूप से कैप्टिव) व पीपी-3 कुल तीन पॉवर प्लांट हैं। पीपी-2 और पीपी-3 एनएसपीसीएल के अंतर्गत आते हैं जो एनटीपीसी और सेल का एक संयुक्त उपक्रम है। 500 मेगावॉट की स्थापित क्षमता में से सेल का आवंटन 280 मेगावॉट है, जिसमें 265 मेगावॉट बिजली बीएसपी को मिलती है। पीपी-3 से टाउनशिप और ऑक्सीजन प्लांट को बिजली की आपूर्ति की जाती है। देशी कोयला के संकट से संयंत्र का बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है।